कांग्रेस का योगी सरकार से सवाल, तीन साल में लगाए 61 करोड़ पौधे आखिर हैं कहां

61 करोड़ पौधे
ज्ञापन देने विधानसभा पहुंचें दीपक सिंह साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में हर साल आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा है कि योगी सरकार बीते तीन सालों में 21 करोड़ की आबादी वाली यूपी में 61 करोड़ पौधे लगाने का दावा किया है, आखिर यह पौधे अब कहां हैं।

आज हाथ में पौधा लेकर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस साल 25 करोड़, जबकि इससे पहले साल 2019 में 22 करोड़, साल 2018 में नौ करोड़ और साल 2015 में पांच करोड़ पौधे लगाने का दावा कर चुकें हैं। इस प्रकार अब तक यूपी में कुल 61 करोड़ पौधे लगाएं जा चुकें हैं, लेकिन वास्‍तविकता यह है कि इन पौधों को अब पेड़ बनकर दिखाई देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।

हमला जारी रखते हुए दीपक सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा वृक्षारोपण के नाम पर प्रतिवर्ष सिर्फ रिकॉर्ड के नाम पर सुर्खियां बनाई जा रही, जिसमें भारी भ्रष्टाचार परिलक्षित हो रहा है।

यह भी पढ़ें- 25 करोड़ पौधारोपण अभियान की शुरूआत कर बोले CM योगी, कोरोना काल में लोगों को औषधीय प्रजातियों की महत्‍ता का हुआ अहसास

दीपक सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्‍या इन पौधों को कागज पर ही रोपकर घोटाला किया गया है। उन्‍होंने कहा कि आज इस संबंध में सीएम योगी व वन मंत्री दारा सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गयी है कि घोटाले की जांच कराकर इसमें संलिप्‍त अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उनसे पौधारोपण के नाम पर की गयी जनता के गाढ़ी कमाई की वसूली की जाए।

यह भी पढ़ें- देखभाल नहीं होने के चलते हर साल नेताओं के फोटोशूट तक सीमित रह जाता है पौधारोपण अभियान: सुरेंद्र त्रिवेदी