समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए बसपा नेता प्रवीन वशिष्‍ठ

प्रवीन वशिष्‍ठ
नए सदस्‍यों का कांग्रेस में स्‍वागत करते कांग्रेस के नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस यूपी में खुद को मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। रविवार को इसी क्रम में कांग्रेस ने बसपा नेता प्रवीन वशिष्‍ठ और छात्र नेता तकी मेंहदी जैदी को पार्टी की सदस्‍यता दिलाई।

बसपा से मेरठ व सहारनुपर से मंडल प्रभारी प्रवीन वशिष्ठ के साथ उनके समर्थकों ने भी आज कांग्रेस की सदस्‍यता ली। प्रवीन ने कहा उन्‍होंने कांग्रेस की नीतियों के अलावा राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से प्रेरित होकर कांग्रेस का हाथ थामा है।

वहीं लखनऊ के शिया कॉलेज के छात्र नेता रहे तकी मेंहदी जैदी के साथ आज बड़ी संख्‍या में उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्‍यता ली। कांग्रेस में शामिल होने वालों में अली अहमद, मोहम्मद उबैद, मोहम्‍मद फरदीन, शुभम बाजपेई, दानिश जै़दी, मोहम्मद राहिल, अभिषेक गौतम, हामिद हुसैन, तरब रिजवी, मोहम्मद रिजवी, फैजान आब्दी, मोहसिन अब्बास व मोनिस आगा व अन्‍य शामिल रहें।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल हुए बसपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे

कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय में नए सदस्‍यों को यूपी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, प्रदेश महासचिव प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. मसूद अहमद ने कांग्रेस पट्टिका पहना सदस्यता कार्ड दिया।

फिरकापरस्त ताकतों को शिकस्त देने के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष कर रही कांग्रेस

इस दौरान नकुल दुबे ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज फिरकापरस्त ताकतों ने लोकतंत्र, संविधान व समाज के सामने संकट खड़ा कर दिया है। ऐसी ताकतों को मुकम्मल शिकस्त देने के लिए कांग्रेस ही सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष कर रही है। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से प्रभावित होकर आज यूपी समेत देशभर का आम जनमानस किसान, युवा, महिलाएं, व्यापारी और प्रबुद्धजन कांग्रेस से लगातार जुड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मोहन भागवत के बयान पर मसूद अहमद ने कहा राम मंदिर के नाम पर करना चाहते है वोटो का ध्रुवीकरण

उन्होंने आज शामिल हुए कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए भी कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आप सभी कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा के अनुरूप काम करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव पिछड़ा वर्ग विभाग तालिब अली, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, उबैद नासिर, जियाराम वर्मा, राजेश सिंह काली, पूर्व मेयर प्रत्याशी संगीता जायसवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी, राजेश जायसवाल, प्रभाकर मिश्रा, रेहान गनी, तनवीर फातिमा समेत कांग्रेस के अन्‍य कार्यकर्ता मौजूद रहें।