देखभाल नहीं होने के चलते हर साल नेताओं के फोटोशूट तक सीमित रह जाता है पौधारोपण अभियान: सुरेंद्र त्रिवेदी

नेताओं के फोटोशूट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा रविवार को 25 करोड़ पौधारोपण अभियान की शुरूआत के बाद राष्ट्रीय लोकदल ने अभियान पर सवाल उठाएं हैं। आज रालोदी के प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी ने अभियान पर प्रतिक्रिया व्यक्‍त करते हुए कहा कि हर साल यह कार्यक्रम केवल समाचार पत्रों की सुर्खियों और नेताओं के फोटोशूट तक ही सीमित होकर रह जाता है, क्योंकि पौधों की देखभाल नहीं की जाती है और दूसरे दिन से ही पौधे सूखना शुरू हो जाते हैं। यही वजहें है कि पिछले साल लगाए गए 22 करोड़ पौधे कि आज गिनती की जाय तो एक करोड़ भी पेड़ नहीं मिलेंगे।

सुरेंद त्रिवेदी ने मीडिया से कहा कि पौधारोपण अभियान में जब तक यूपी के किसानों का सहयोग नहीं लिया जायेगा तब तक अभियान की सफलता संदेहास्‍पद रहेगी, क्योंकि पौधा और गाय की सेवा सरकारी तंत्र नहीं, बल्कि किसान ही कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 25 करोड़ पौधारोपण अभियान की शुरूआत कर बोले CM योगी, कोरोना काल में लोगों को औषधीय प्रजातियों की महत्‍ता का हुआ अहसास

रालोद प्रवक्‍ता ने योगी सरकार को राय देते हुए कहा है कि सरकार को चाहिए कि प्रदेश के किसानों को पौधों की सेवा और संरक्षण के लिए हर साल सम्‍मानित और पुरस्कृत करने के कार्यक्रम आयोजित करे। यह निश्चित है कि इस प्रकार कार्यक्रम की सार्थकता भी नजर आयेगी और पर्यावरण की शुद्धता के साथ-साथ किसान भी गौरवान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें- सोमवार से उत्‍तर प्रदेश में खुलेंगे स्‍कूल, टीचर आएंगे, सामर्थ्यवान अभिभावकों से फीस भी जाएगी वसूली, क्‍लास…

वहीं सुरेंद्र त्रिवेदी ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की बहुत अनदेखी हुई है। सिर्फ शब्दों के लालीपॉप से ही किसानों के धैर्य की परीक्षा लेते हुए कार्यकाल पूरा किया जा रहा है। साथ ही रालोद प्रवक्‍ता ने पौधरोपण अभियान में शामिल वन विभाग के अतिरिक्‍त 26 विभागों की भी भूमिका की जवाबदेही तय करने की प्रदेश सरकार से मांग की है।