भाजपा से साथ के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा, ‘मैं किस मुंह से करूंगा इंकार’

मीडिया से बात करते जयंत चौधरी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पिछले कई दिनों से राजनीतिक गलियारे में एक सवाल चल रहा क्या आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी विपक्षी गठबंधन को छोड़कर ‘एनडीए’ का हिस्सा बनेंगे? इस बीच भारत रत्‍न के लिए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम का ऐलान होने के साथ ही यह भी लगभग तय माना जा रहा कि राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा के बीच पिछले दरवाजा से हो चुका है। वहीं भाजपा से हाथ मिलाने के सवाल पर जयंत चौधरी ने आज मैं किस मुंह से इंकार करूंगा।

यह भी पढ़ें- कार्यसमिति बैठक में जयंत चौधरी का संकल्प, लोकसभा चुनाव में INDIA के साथ ही मिलकर लड़ेगी RLD

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न दिए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद जयंत चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट पर मोदी को टैग कर पोस्ट कर कहा कि दिल जीत लिया है। वहीं जयंत चौधरी ने सरकार का आभार व्यक्त कर कहा कि आज सीटों के बंटवारे की बात नहीं, आज धन्यवाद देने का दिन है। उन्होंने कहा कि मैं परिस्थिति को देखकर बात करता हूं। उन्होंने कहा कि अजित सिंह का अधूरा सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि ये भावुक और यादगार पल है। यह फैसला पीढ़ियों तक याद रहेगा।

यह भी पढ़ें- आडवाणी के बाद पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव व एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्‍न देने का ऐलान

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कोई पोस्ट डिलीट नहीं करूंगा। कहा कि लोकतंत्र में शिकायत और आंदोलन होते हैं। विपक्ष की बात को नहीं याद रखना चाहिए, सरकार की बात याद रखें। साथ ही जयंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की मूल भावना को समझते हैं। भाजपा में जाने की बात पर कहा कि कोई कसर रहती है, आज किस मुंह से मैं इनकार करूं।

इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भी यह सम्मान देने का ऐलान हो चुका है। आडवाणी को छोड़कर बाकी चारों हस्तियों को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा के साथ की अटकलें खारिज कर बोले शिवपाल, जयंत चौधरी हैं उनके साथ, बीजेपी कर रही मीडिया के जरिए गुमराह