विधानसभा में शिवपाल का योगी को सीधा जवाब, “अखिलेश के चाचा थे, हैं और रहेंगे”

शिवपाल यादव योगी आदित्‍यनाथ
योगी आदित्‍यनाथ को विधानसभ में जवाब देते शिवपाल यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा। शुक्रवार को इस सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने भाजपा समेत पीडीए और अखिलेश यादव के चाचा होने पर खुलकर सीएम योगी को सीधा जवाब दिया है। शिवपाल ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि, वह अखिलेश यादव के चाचा थे, हैं और आगे भी रहेंगे।

योगी पर पलटवार करते हुए शिवपाल ने आज कहा कि अचानक नेता सदन (योगी आदित्यनाथ) को मेरी चिंता हो जाती है। आपके (सदन अध्यक्ष) माध्यम से कहना चाहूंगा कि चाचा पीडीए का हिस्सा थे, हैं और रहेंगे। समाजवादी थे, हैं और रहेंगे। अखिलेश के चाचा थे, हैं और रहेंगे। मेरी चिंता से ज्यादा मेरे साथी, जिन्होंने अभी दिल और दल बदला है, उनकी चिंता होनी चाहिए। नहीं तो ये फिर वापस आ जाएंगे। मैं तो जब चाहूंगा, जहां चाहूंगा, जिस सूची में चाहूंगा, हो जाऊंगा।शिवपाल यादव की ये बातें सुनकर सदन में मौजूद सपा विधायकों ने उनका उत्‍साह बढ़ाया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के समर्थन में उतरे चाचा शिवपाल का केशव मौर्या को जवाब, सरकार में सुनी जा रही तो बनवा दें हवाई पट्टी

बता दें कि बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले ही सदन में सपा पर हमला बोला था। शिवपाल यादव के बहाने उन्होंने कहा कि सपा के लिए पीडीए का मतलब है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। वहीं शिवपाल पर तंज कसते हुए योगी ने यह भी कहा था कि पीडीए में चच्चू (शिवपाल यादव) के साथ अन्याय हो रहा। चच्चू को छोड़ दिया। चच्चू लगातार रगड़ते रहे। अगर ये राम को मानते तो चच्चू को साइडलाइन नहीं करते। कम से कम महाभारत ही पढ़ लें। क्या चाचा पीडीए का हिस्सा नहीं है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में सीएम योगी का निशाना, सपा का PDA मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी, शिवपाल पर भी कसा तंज