एग्जिट पोल को गलत ठहरा जयंत चौधरी ने कहा, ‘पता नहीं कहां से चैनलों को मिलता है ये डेटा’

जयंत चौधरी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे दस मार्च को आने हैं, लेकिन उससे पहले न्‍यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा एक बार फिर सत्ता में आती नजर आ रही है। वहीं एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नतीजों को गलत ठहराते हुए कहा कि, “पता नहीं कहां से न्‍यजू चैनलों को ये डेटा मिलता है।”

इस संबंध में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए जंयत चौधरी ने कहा, “जब तक ईवीएम खुल नहीं जाता किसी को नतीजो का पता नहीं चलता। एग्जिट पोल की खास प्रक्रिया होती है। मैंने पोलिंग बूथ पर इन एग्जिट पोल के डेटा को इक्कठा करने वाले किसी व्यक्ति को नहीं देखा है।”

यह भी पढ़ें- एक्जिट पोल के अनुसार, UP में फिर खिलने जा रहा कमल

वहीं जंयत चौधरी ने सवाल उठाते हुए आगे कहा, “पता नहीं इन (न्‍यूज चैनलों) को ये डेटा कहां से मिलता है। ये केवल एक नजरिया है, जिससे मैं सहमत नहीं हूं। एग्जिट पोल केवल मानसिक दबाव बनाने के लिए होते हैं।”

गठबंधन की बनेगी सरकार, वो डर के मारे भाजपा को…

साथ ही जयंत ने आज यह दावा करते हुए भी कहा कि, “दस मार्च को यूपी क नतीजे इन एग्जिट पोल से बहुत अलग होंगे और देखना गठबंधन की सरकार बनेगी।” उन्होंने आगे कहा कि, “यूपी में डर का माहौल है। अगर किसी ने हमे (एसपी-सपा) के गठबंधन को वोट दिया है तो वो डर के मारे भाजपा को देने की बात कह देते हैं।” उन्होंने कहा कि, “हमने लोगों में गठबंधन को लेकर उत्साह देखा है। लोग बदलाव चाहते हैं और मुझे पूरा यकीन है कि इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी का अमित शाह को जवाब, वो मेरे ईमान व जज्‍बात नहीं पाए समझ, नहीं बदलूंगा फैसला