वाराणसी मतगणना स्‍थल से EVM ले जा रहे वाहन को सपाईयों ने पकड़ा, चोरी का आरोप लगा किया हंगामा, अखिलेश ने उठाएं सवाल

ईवीएम चोरी
वाहन पर चढ़कर ईवीएम दिखाते सपा कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। मतगणना में अब दो दिन का भी समय नहीं बचा है, ऐसे में वाराणसी के मतगणना स्‍थल पहड़‍िया मंडी से ईवीएम लेकर जा रहे एक वाहन को सपा कार्यकर्ताओं ने आज शाम पकड़ लिया। भाजपा सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा ईवीएम चोरी कराए जाने का आरोप लगाते हुए सपाईयों ने भाजपा सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं सपाईयों के आक्रोशित होने की खबर लगते ही पुलिस कमिश्‍नर ए सतीश गणेण, डीएम कौशल राज शर्मा समेत पुलिस व प्रशासन के तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और सपाईयों को समझाने की कोशिश करने लगे, अफसरों का तर्क था कि यह ईवीएम ट्रेनिंग के लिए ले जाई जा रही थी, लेकिन नाराज कार्यकर्ताओं के गले यह बात नहीं उतर रही थी कि जब मतगणना को दो दिन का समय भी नहीं बचा है तो, ऐसे में गुपचुप तरीके से ईवीएम ले जाकर कौन सी ट्रेनिंग कराई जाएगी।

प्रदर्शनकारियों का यहां तक आरोप था कि योगी सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी के दक्षिणी विधानसभा की ईवीएम को चोरी कर मतों में हेरा-फेरी की जानी थी। कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि चुपके से वाहन ले जाने वाला चालक भी खुद को घिरता देख भाग गया, जबकि एक अन्‍य वाहन वाला भी ईवीएम लेकर भागा है।

देर रात हजारों की संख्‍या में नाराज सपाई व अन्‍य राजनीतिक दल के लोग मतगणना स्‍थल पर डटे रहें और हंगामा नारेबाजी चलती रही। वहीं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के आक्रोश व उनकी बढ़ती संख्‍या को देखते हुए बड़ी संख्‍या में पुलिस बल को मतगणना स्‍थल के आसपास तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें- बोले टिकैत, ऑपरेशन गंगा के बहाने युद्ध में भी वोट तलाश रही मोदी सरकार, मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जता किसानों से की खास अपील

वहीं मामला सामने आने के बाद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को सचेत करने के साथ ही सवाल उठाते हुए मीडिया से कहा है कि क्या वजह है कि बिना सुरक्षा के ईवीएम को ले जाया जा रहा। बिना प्रत्याशी के जानकारी के आप ईवीएम के एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते हैं। आखिर सुरक्षाबलों के साथ ईवीएम क्यों नहीं जा रही थी।

अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाएंगे

अधिकारियों के ट्रेनिंग वाली ईवीएम बताए जाने पर अखिलेश ने कहा कि ईवीएम पकड़ी गई हैं। अब अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाएंगे कि हम ईवीएम को इस वजह से ले जा रहे थे। बरेली में कचरे की गाड़ी में भी ईवीएम पकड़ी गई।

उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई

साथ ही अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है। इसके बाद लोगों को क्रांति करनी होगी तभी बदलाव आएगा। मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि जहां पर मशीनें रखी गई हैं, वहां पर जब तक काउंटिंग ना हो जाए तब तक वहां किसी का आना जाना ना हो और उसपर नज़र बनाए रखें।

वे अगर चोरी भी करे तो वह भी पता ना लगे

वहीं एग्जिट पोल के नतीजों पर भी आज अखिलेश ने सवाल उठाएं। सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि कल जो एग्जिट पोल के नतीजें आए हैं, उससे ये लोग यह सोच बनाना चाहते हैं कि भाजपा जीत रही है, जिससे वे अगर चोरी भी करे तो वह भी पता ना लगे कि चोरी हुई है। यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। बनारस और अयोध्या में समाजवादी पार्टी जीत रही है। इसकी घबराहट भाजपा को है।

काउंटिंग कर्मचारियों की एक कॉलेज में ट्रेनिंग

दूसरी ओर जिलाधिकारी वाराणसी ने मीडिया से इस मामले में कहा है कि कल वाराणसी के काउंटिंग कर्मचारियों की एक कॉलेज में ट्रेनिंग है। उसके लिए 20 ईवीएम ले जाई जा रही थी। उसे एक छोटी गाड़ी में सवार कुछ लोगों द्वारा रोका गया। उन लोगों में यह भ्रम हुआ कि कहीं ये मतदान वाली ईवीएम तो नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल को गलत ठहरा जयंत चौधरी ने कहा, पता नहीं कहां से चैनलों को मिलता है ये डेटा

बाद में यहां भीड़ हो गई थी। सभी अधिकारियों ने उन्हें समाझाया। अब सभी पार्टियों के प्रत्याशियों और अध्यक्षों को बलुाया गया है कि आप सभी स्पष्ट कर लीजिए कि जो ईवीएम ले जाई जा रही थी वह सभी ट्रेनिंग के लिए थी। सभी चीज़ें स्पष्ट कराई जा रही है। साथ ही हमने अब निर्णय लिया है कि कल जो कर्मचारियों की काउंटिंग ट्रेनिंग है, उसे बिना ईवीएम के ही करवा दी जाएगी।