अखिलेश के करीबी व्यापारी की फैक्ट्री पर इनकम टैक्स की छापेमारी

इनकम टैक्स की छापेमारी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/शाहजहांपुर। चुनाव का आखिरी चरण पूरा होते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं पर इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू हो गई है। जनपद की नामचीन नमकीन-दालमोठ बनाने वाली कंपनी परी नमकीन फैक्ट्री पर इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप मच गया। विनय अग्रवाल फैक्ट्री के मालिक हैं। टीम ने फैक्ट्री मालिक के घर पर भी छापा मारा है। टीम ने दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। इनकम टैक्स की छापेमारी से जिले में दूसरे उद्योगपतियों में हड़कंप मचा हुआ है।

सपा नेता और उद्योगपति विनय अग्रवाल समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन टिकट ना मिलने की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ सके। चर्चा है कि अखिलेश यादव से उनके संबंध हैं। आज सुबह लगभग आठ बजे इनकम टैक्स की कई टीमों ने रोजा क्षेत्र के अटसलिया स्थित उनकी नमकीन फैक्ट्री पर छापा मारा है। इसके अलावा प्रताप एनक्लेव स्थित उनके घर पर भी छापेमारी की गई है।

यह भी पढ़ें- सपा MLC पुष्पराज जैन के कन्‍नौज से मुंबई तक घर-फैक्ट्री व कार्यालयों पर IT की छापेमारी

आधा दर्जन गाड़ियों से आयकर विभाग के अधिकारियों ने मारा छापा। छापेमारी के दौरान किसी को भी फैक्ट्री या घर के अंदर आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई है। इनकम टैक्स की कई टीमें लगातार दस्तावेजों की छानबीन कर रही हैं।

टीम फैक्ट्री सहित घर पर रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। इसके अलावा आयकर विभाग की टीम नमकीन कारोबारी से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के करीबी ACE ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड, कुछ दूसरे बिल्डर्स के घर भी पहुंची टीम