अखिलेश के करीबी ACE ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड, कुछ दूसरे बिल्डर्स के घर भी पहुंची टीम

एसीई ग्रुप

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में मंगलवार को एक बार फिर आयकर विभाग की टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। दिल्‍ली-एनसीआर के बड़े बिल्‍डर्स में शुमार एसीई ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारना शुरू किया है। मुंबई, नोएडा, आगरा और दिल्‍ली के ठिकानों पर छापा डाला गया है। जानकारी के मुताबिक, सपा एमएलसी पुष्‍पराज जैन के यहां की गई आईटी की कार्रवाई के दौरान इन जगहों के बारे में विभाग को जानकारी मिली थी।

कहा जाता है कि बिल्‍डर अजय चौधरी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी हैं। बीते कुछ दिनों से सपा के करीबियों के खिलाफ आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसे लेकर सूबे में राजनीति भी गर्म है। आयकर विभाग की छापामारी की सूची में ही कारोबारी मानसी चंद्रा की आगरा स्‍थित जूते की फैक्‍ट्री में भी टीम पहुंची।

यह भी पढ़ें-  सपा MLC पुष्पराज जैन के कन्‍नौज से मुंबई तक घर-फैक्ट्री व कार्यालयों पर IT की छापेमारी

आयकर विभाग के सूत्रों की ओर से रही खबरों के मुताबिक, इन कारोबारियों पर लेनदेन में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया जा रहा है। आगरा के मशहूर कारोबारी हरसिमरन सिंह उर्फ मन्‍नू एवं विजय आहूजा के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई बदस्‍तूर जारी है। कारोबारियों के घर और फैक्‍ट्री में चल रही आयकर विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, फैक्‍ट्रीज में काम कर रहे कर्मचारी इस विषय पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। फिलहाल, आयकर विभाग ने कार्रवाई वाली सभी जगहों पर लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है।

मालूम हो कि कुछ रोज पहले कन्‍नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन और समाजवादी इत्र को लॉन्‍च करने वाले सपा एमएलसी पुष्‍पराज जैन उर्फ पम्‍पी जैन के घर पर भी आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की थी, हालांकि पम्‍पी जैन के घर से कितनी बरामदगी हुई है। इसका अभी तक कोई पुख्‍ता जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें- सपा एमएलसी के यहां छापे पर बोले अखिलेश, भाजपा के लोग फैलाते हैं नफरत की दुर्गंध, कर रहें कन्‍नौज व इत्र को बदनाम