अरविंद केजरीवाल को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील

केजरीवाल को कोरोना

आरयू वेब टीम। देश में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस बीच मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएम केजरीवाल ने खुद इस बात की जानकारी दी है। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि, जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों वो आइसोलेट हो जाएं और अपना टेस्ट जरूर करवाएं।

कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर दी। केजरीवाल ने कहा कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं। हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हो वो अपना टेस्ट जरूर कराएं और खुद को आइसोलेट कर लें।

यह भी पढ़ें- अखिलेश की पत्‍नी डिंपल यादव व बेटी को हुआ कोरोना

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते सोमवार को अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए उत्तराखंड आए थे। देहरादून में अरविंद केजरीवाल ने नवपरिवर्तन सभा को संबोधित किया था। इसी साल उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव हैं। वहीं इससे पहले सीएम केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक रैली की थी।

गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण दर 6.76 फीसदी रही। दिल्ली में सोमवार को चार हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए, हालांकि एक हजार 509 संक्रमित इस दौरान रिकवर भी हुए।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में दस मंत्री व 20 से ज्यादा विधायकों को हुआ कोरोना, अजित पवार ने दिए सख्त पाबंदियां लगाने के संकेत