भाजपा में शामिल हो AAP पार्षद पवन सहरावत ने कहा, भ्रष्‍टाचार से हो रही थी घुटन

पवन सहरावत
भाजपा में शामिल पवन सहरावत।

आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी की दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की शुक्रवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले आम आदमी पार्टी के पार्षद पवन सहरावत ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी में ‘‘भ्रष्टाचार” के कारण उन्हें ‘‘घुटन” महसूस हो रही थी।

सहरावत ने यह भी आरोप लगाया कि वह आप पार्षदों को एमसीडी सदन की बैठक में ‘‘हंगामा करने का निर्देश” दिए जाने से व्यथित थे। बवाना से ‘आप’ पार्षद का भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यालय में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- आखिरकार दिल्ली को मिला नया मेयर, AAP की शैली ओबेरॉय ने BJP प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया

इस मौके पर भाजपा की दिल्ली इकाई के कई अन्य नेता भी मौजूद थे। मल्होत्रा ने कहा कि आप के पार्षदों के बीच ‘‘असंतोष” है और यही कारण है कि ‘क्रॉस वोटिंग’ को रोकने के मकसद से स्थायी समिति के सदस्यों के लिए मतदान करते समय उन्हें मोबाइल फोन ले जाने का निर्देश दिया गया था। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बुधवार और बृहस्पतिवार को 15 बार स्थगित हुई बैठक स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को फिर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- AAP सरकार-LG विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सिर्फ संवैधानिक मुद्दों पर करेंगे सुनवाई