लखनऊ में बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए एलडीए की तैयारी शुरू, सात जोन में कंट्रोल रूम व अपार्टमेंट में हेल्‍प डेस्‍क बनाने के साथ कराएगा सैनिटाइजेशन

लखनऊ में कोरोना
कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियों को‍ निर्देश देते वीसी व सचिव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ मेंआज 150 नए कोरोना संक्रमितों की मिलने की पुष्टि होने के बाद एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण ने अपने खतरे से जागरुक जनता के साथ ही अधिकारियों की भी चिंता बढ़ा दी है। सृष्टि समेत लखनऊ के कुछ अपार्टमेंट में कोरोना संक्रमितों के मिलने पर मंगलवार को एलडीए ने भी कोरोना की रोकथाम करने के लिए खाका खीचा है। कोरोना संक्रमितों व अन्‍य की सहायता के लिए जहां एलडीए ने अपने सभी सातों जोन में अलग-अलग कंट्रोल रुम स्‍थापित करने का फैसला लिया है।

वहीं नगर निगम को अभी पूरी तरह से हैंडओवर नहीं किए गए गोमतीनगर विस्‍तार व जानकीपुरम विस्‍तार समेत अन्‍य कॉलोनियों में स्थित सभी अपार्टमेंट में सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही कोविड हेल्‍प डेस्‍क बनाने व कोरोना से बचाव की जागरुकता के लिए पोस्‍टर लगाने का निर्णय लिया। मंगलवार को एलडीए उपाध्‍यक्ष अक्षय त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार ने इस बारे में एलडीए में तैनात सभी पीसीएस अफसर व एक्‍सईएन के साथ बैठक कर इस बारे में निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- UP में 10वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ा, शादियों में भी सीमित होंगे मेहमान

वीसी ने आज अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जो कालोनियां नगर निगम को हस्तांतरित नहीं हुई हैं। उनमें स्थित बहुमंजिली आवासीय भवनों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना, लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर लगावाने के साथ सैनिटाइजेशन कराएं। साथ ही जो बहुमंजिली आवासीय योजनाएं रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को हैण्डओवर की जा चुकी हैं, उनमें आर.डब्ल्यू.ए. के माध्यम से यह कार्य करवायें जाये तथा जिनमें प्राधिकरण द्वारा अनुरक्षण कार्य देखा जा रहा है, उनमें प्राधिकरण की तरफ से यह काम कराएं।

यह भी पढ़ें- सावधान! यूपी के शहरों में तेजी से फैल रहा कोरोना, एक दिन मिलें हजार संक्रमित, 26 तक पहुंच गयी ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्‍या

उपाध्‍यक्ष ने यह भी निर्देश दिया कि इसी तरह एलडीए द्वारा अनुरक्षित कालोनियों में प्राइवेट विकासकर्ता द्वारा बनाये गये बहुमंजिली आवासीय योजनाओं में भी उक्त व्यवस्था के तहत कोरोना की रोकथाम के लिए कार्य कराये जाये।

बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा अनुरक्षित कालोनियों की सड़कों, बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर भी सैनिटाइजेशन कराया जाये। सैनिटाइजेशन कराने के लिए रूट चार्ट व रूट नंबर क्षेत्रफल के साथ तैयार कराएं। इस काम में लगाई जाने वाली टीमों के पास उपलब्ध संसाधनों की सूची भी तैयार कर ली जाये।

यह भी पढ़ें- फिर सवालों के घेरे में LDA का टेंडर, जनेश्‍वर पार्क के टिकट से होती ढाई करोड़ की कमाई!, 76 लाख में ठेकेदार को सौंपा, CM से हुई शिकायत

सचिव ने एलडीए के सभी सातों जोन के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्राधिकरण एवं निजी विकासकर्ता द्वारा बनाई गई बहुमंजिली आवासीय योजनाओं में गठित रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों एवं वहां रहने वाले अन्य दो-तीन अनुभवी लोगों के मोबाइल नंबरों की लिस्‍ट तैयार करा लें, जिससे कि जरूरत पड़ने पर उनसे समन्वय स्थापित किया जा सके। इसी प्रकार एलडीए की योजनाओं से बाहर प्राइवेट विकासकर्ताओं द्वारा निर्मित बहुमंजिली आवासीय योजनाओं में भी कोरोना की रोकथाम के लिए उक्‍त कार्य  कराने के लिए वीसी ने सभी जोनल अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी।

यह भी पढ़ें- जागी उम्‍मीद: पारिजात अपार्टमेंट का निरीक्षण कर एलडीए वीसी ने सालों से परेशान आवंटियों से जानीं समस्‍याएं, दिलाया भरोसा

इसके अलावा उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने जोन में एक कंट्रोल रूम स्थापित करें। जिसमें पर्याप्त स्टाफ तथा दूरभाष की व्यवस्था हो। इस कंट्रोल रूम में क्षेत्र में कोविड से बचाव के लिए किये गये उपायों, कोविड संक्रमितों व होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के बारे में कोरोना से संबंधित जानकारी जुटाएं, जिससे कि जिला प्रशासन द्वारा सौंपी गई अन्य जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाये।

वहीं सभी जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंताओं को उपाध्यक्ष ने अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के घर से बाहर नहीं निकलने व कोरोना से संबंधित उनकी आवश्यक समस्याओं का समाधान भी कंट्रोम रूम के माध्यम से करने के आज निर्देश दिए हैं।

बैठक मे वीसी, सचिव के अलावा चीफ इंजीनियर इंदुशेखर सिंह, सीटीपी नितिन मित्‍तल व सभी सात जोन के जोनल प्रभारी व अधिशासी अभियंता मौजूद रहें।

सृष्टि व स्‍मृति अपार्टमेंट से एलडीए ने की शुरूआत

दूसरी ओर सोमवार को कुर्सी रोड स्थित स्‍मृति अपार्टमेंट में कोरोना संक्रमित के मिलने पर आज सृष्टि व स्‍मृति अपार्टमेंट में सैनिटाइजेशन कराया गया। कल कोरोना संक्रमित के मिलने पर सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन के सचिव विवेक शर्मा ने एलडीए को इसकी जानकारी देते हुए सैनिटाइजेशन कराने की मांग की थी। आवंटियों की मांग पर स्‍मृति के साथ ही सृष्टि अपार्टमेंट में भी सैनिटाइजेशन कराते हुए एलडीए ने आज से ही अपने अभियान की शुरूआत की है।

वहीं विवेक शर्मा की शिकायत पर आज सीएचसी गुडंबा से डॉक्टर व स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की टीम ने सृष्टि, स्‍मृति व सरगम अपार्टमेंट का दौरा किया। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए कुल 42 लोगों के सैंपल भी टीम ने कलेक्‍ट किए।