अपने अधिकारी-कर्मचारियों के मोबइल नंबरों व घर के वर्तमान पते का डेटा जुटाएगा LDA, उपाध्‍यक्ष ने इस वजह से जारी किया ये आदेश

एलडीए कर्मी निलंबित

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने करीब 17 सौ कर्मचारी, अधिकारी व इंजीनियरों के घर के वर्तमान पते व मोबाइल नंबरों का डेटा तैयार कर रहा है। सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने सरकारी मोबाइल नंबर के अलावा एक वैकल्पि मोबाइल नंबर को भी एलडीए के रिकॉर्ड में दर्ज कराना होगा। जिससे कि सरकारी नंबर बंद होने पर पसर्नल नंबर या फिर दोनों नंबरों के ऑफ रहने पर घर पहुंचकर संपर्क किया जा सके। एलडीए उपाध्‍यक्ष शिवाकांत द्विवेदी ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें- एकाएक LDA पहुंचे कमिश्‍नर ने किया कार्यालय का निरीक्षण, गंदगी व फाइलों के रख-रखाव पर जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश

एलडीए वीसी के आदेश के अनुसार शाम पांच बजे एलडीए कार्यालय बंद होने के बाद कई बार देखा गया है कि अधिकारी व कर्मचारी का मोबाइल ऑफ होने पर इमरजेंसी की स्थिति में उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा। अकसर जिस कर्मचारी या अधिकारी से काम पड़ता है उसके अनुभागाध्‍यक्ष भी अपने अधीन कर्मचारी का शाम को मोबाइल बंद होने और उनके घर का पता नहीं जानने के चलते संपर्क नहीं कर पाते हैं, जिसके चलते एलडीए का कार्य प्रभावित होता है।

तीन दिन में देनी होगी डिटेल, नहीं तो वेतन जाएगा रुक

एलडीए उपाध्‍यक्ष ने इस सबंध में वित्‍त नियंत्रक व अधिष्‍ठान प्रभारी राजीव कुमार सिंह को आदेश जारी कर कहा है कि सभी अधिकारी कर्मचारियों से उनके नाम पदनाम समेत घर का पता व दो माबाइल नंबर का रिकॉर्ड अगामी नौ अक्‍टूबर शाम तक ले लिया जाए। इस अ‍वधि में जो भी अधिकारी व कर्मचारी यह डिटेल अधिष्‍ठान को उपलब्‍ध नहीं कराए उसका वेतन रोक दिया जाए। यह आदेश एलडीए में आऊटसोर्सिंग पर काम करने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगा।

यह भी पढ़ें- एलडीए की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी कि दो बिल्डिंगों को डेढ़ घंटें में कर दिया जमींदोज


एलडीए उपाध्‍यक्ष की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसके क्रम में  सभी अधिकारी व कर्मचारियों के मोबाइल नंबरों व घर के पते का डेटा बनाया जा रहा है। राजीव कुमार सिंह, वित्‍त नियंत्रक व प्रभारी अधिष्‍ठान