एकाएक LDA पहुंचे कमिश्‍नर ने किया कार्यालय का निरीक्षण, गंदगी व फाइलों के रख-रखाव पर जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश

एलडीए में कमिश्‍नर
एलडीए में निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते कमिश्‍नर साथ में एलडीए वीसी व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल ही में उच्‍चाधिकारियों को सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर हालात परखने के सीएम योगी के निर्देश पर सोमवार को कमिश्‍नर मुकेश मेश्राम ने एलडीए कार्यालय का निरीक्षण कर वास्‍तविकता जांची। सुबह करीब दस बजे एकाएक एलडीए पहुंचे कमिश्‍नर ने एलडीए की पुरानी व नवीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया।

इस दौरान सीढ़ी समेत अन्‍य जगाहों पर पान की पीक व गंदगी देख कमिश्‍नर ने नाराजगी जताते हुए इसे साफ कराने का निर्देश देते हुए एलडीए के अफसरों से कहा कि प्राधिकरण परिसर में अगर बाहरी या एलडीए कर्मी पान व गुटखा खाते  या थूकते हुआ पाया जाए तो उस पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जाए। इसके अलावा लोगों में जागरुकता लाने के लिए ‘‘सार्वजनिक स्थान पर थूकने तथा गंदगी न फैलाने’’ जैसे स्लोगन लिखे बोर्ड को कार्यालय में विभिन्न स्थानों पर लगाने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें- कोरोना की दस्‍तक से एलडीए में दहशत, संक्रमण रोकने के लिए कराई जाएगी अफसर-कर्मचारियों की जांच

पुरानी बिल्डिंग के दूसरे तल पर स्थित लेखा विभाग में पहुंचें कमिश्‍नर ने फाइलों को बेतरीके रखे जाने पर भी नाराजगी जताते हुए वित्‍त नियंत्रक से सवाल किया। साथ ही भविष्‍य में सरकारी फाइलों की स्थिति ऐसी न हो इसके लिए भी निर्देश दिए।

समय से कार्यालय नहीं आने वालों पर करें कार्रवाई

साढ़े दस बजने के बाद भी निरीक्षण के दौरान कुछ जगाहों पर कर्मचारियों की कुर्सी खाली देख कमिश्‍नर ने एलडीए के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी समय से कार्यालय नहीं आ रहा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

मास्‍क के साथ फीजिकल डिस्टेंसिंग का भी हो पालन

इसके अलावा कुछ लोगों को एलडीए में बिना मास्‍क लगाए देख भी मुकेश मेश्राम ने आपत्ति जताई और कर्मचारियों के साथ अफसरों को भी निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए न सिर्फ हर कोई मास्‍क लगाए, बल्कि फीजिकल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन किया जाए।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बहाने जनता से कतरा रहे अफसर, CM योगी को लगी भनक, अब सुबह इतने बजे पहुंचना होगा कार्यालय, नहीं तो कार्रवाई

रजिस्‍टर में दर्ज हो पूरी जानकारी

कमिश्‍नर ने इंट्री गेट पर तैनात गार्ड से कोरोना संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों को बारे में पूछने के साथ ही इंट्री रजिस्‍टर को चेक कर कार्यालय में आने वाले हर किसी का मोबाइल नंबर व पता आवश्‍यक रुप से रजिस्‍टर में दर्ज करने को कहा।

ओटीएस व शमन योजना के काउंटर का भी जाना हाल

वहीं कमिश्‍नर ने भूतल पर स्थापित काउंटरों पर कार्यरत कर्मियों से ओटीएस और शमन योजना के तहत जमा होने वाली धनराशि के विषय में भी जानकारी ली।

फायर विभाग से लें एनओसी

प्राधिकरण परिसर में जगह-जगह लगे फायर उपकरणों के विषय में भी कमिश्‍नर ने जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि समय-समय पर उपकरणों की जांच कराकर फायर विभाग से एनओसी भी लें।

मशीनों पर जताया संतोष

इसके अलावा कोरोना के रोक-थाम के दृष्टिगत प्राधिकरण इंट्री गेट पर लगी हाथ धोने के लिए पैर से चलने वाली मशीन के लगे होने पर संतोष व्यक्त किया।

कमिश्‍नर के कार्यालय निरीक्षण के दौरान उनके साथ एलडीए उपाध्‍यक्ष शिवाकांत द्विवेदी, सचिव एमपी सिंह, वित्‍त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह समेत एलडीए के अन्‍य अफसर भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC से बोले, “कमिश्‍नर रातों-रात खड़ा नहीं हो जाता निर्माण, अवैध निर्माणकर्ता समेत इंजीनियर व कर्मचारियों पर भी करें कार्रवाई”