675 करोड़ में नीलाम हुई LDA की कॉमर्शियल प्रापर्टी, 180 करोड़ में बिका CBD का प्‍लॉट

एलडीए की प्रापर्टी नीलामी
प्लॉट खरीदने वाले आवंटी को सर्टिफिकेट देतीं कमिश्‍नर साथ में वीसी व अन्य अफसर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। झोली भरने में लगातार प्रयासरत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अब 675 करोड़ रुपये की कॉमर्शियल प्रापर्टी नीलाम की है। इन संपत्तियों में ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, हेल्थ सेंटर/नर्सिंग होम व मिश्रित लैंडयूज के प्‍लॉट शामिल हैं। इनमें ई-ऑक्‍शन के जरिए सबसे अधिक सीजी सिटी स्थित सीबीडी योजना का एक प्‍लॉट 180 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है। वहीं दो अन्‍य प्‍लॉट भी सौ करोड़ से ज्‍यादा की बोली पर एलडीए ने नीलाम किए हैं।

एलडीए अध्यक्ष रोशन जैकब व उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने नीलामी में बोली लगाने वाले सफल आवंटियों को प्राधिकरण में आमंत्रित कर आज सर्टिफिकेट देते हुए सम्‍मानित किया।

वीसी ने बताया कि करीब 180 करोड़ में सीबीडी स्थित प्‍लॉट नंबर सीपी-04 नीलाम किया गया है। इसका एरिया 18962.81 वर्ग मीटर है। इसके अलावा प्‍लॉट नंबर सीपी-05ए (क्षेत्रफल-5246.32 वर्ग मीटर) की 45.85 करोड़ रूपये की अंतिम बोली लगी। वहीं गोमती नगर विस्तार सेक्टर-सात स्थित नर्सिंग होम/हेल्थ सेंटर का प्‍लॉट नंबर-7/12ए (क्षेत्रफल-8844.69 वर्गमीटर) करीब 51 करोड़ में नीलाम किया गया।

स्‍कूल वाला प्‍लॉट 119 करोड़ में नीलाम 

एलडीए अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि सीजी सिटी योजना में स्कूल के लिए आरक्षित प्‍लॉट नंबर- एफ-3 (एरिया-19060.62 वर्ग मीटर) करीब 119 करोड़ में नीलाम किया गया। वहीं मिक्‍स लैंडयूज का प्‍लॉट नंबर-एफ1 (एरिया-13989.18 वर्ग मीटर) की बिक्री 102.93 करोड़ रूपये में हुयी।

15 दिन में आवंटन लेटर, सिंगल विंडो से नक्‍शा पास: कमिश्‍नर

वहीं आवंटियों को सम्‍मानित करते हुए कमिश्‍नर रोशन जैकब ने एलडीए के अफसरों को निर्देश दिए कि व्यवसायिक संपत्ति खरीदने वाले सभी आवंटियों को 15 दिन के अंदर आवंटन पत्र दिया जाए। इसके साथ ही आवंटी इन संपत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाएंगे, उसका नक्‍शा पास करने समेत सभी कार्यवाही सिंगल विन्डो सिस्टम के जरिए पूरी कराएं।

कराया था व्‍यापक प्रचार प्रसार: इंद्रमणि त्रिपाठी

एलडीए की संभावित 675 करोड़ की कमाई से उत्‍साहित वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस बार ई-ऑक्‍शन में लगायी संपत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया था, जिससे अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिली। संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को इंजीनियर व कर्मचारियों द्वारा साइट विजिट भी करवायी गयी, जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिले।

असफल लोग न हो निराश, अगले महीने भी होगी नीलामी

वहीं उपाध्‍यक्ष ने यह भी कहा कि नीलामी में बोली लगाने में असफल लोग निराश न हो। एलडीए ने फिर करीब 2500 करोड़ की व्यवसायिक संपत्तियों के ई-ऑक्शन के लिए पोर्टल खोल दिया है। इसमें अगामी 16 फरवरी तक रजिस्‍ट्रेशन व 20 फरवरी को ई-ऑक्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- धनतेरस से पहले एलडीए में धनवर्षा, 11 करोड़ का कॉमर्शियल प्‍लॉट 24.34 करोड़ तो 24.52 लाख की दुकान 1.63 करोड़ में नीलाम, सम्‍मानित किए गए खरीदार