एलडीए: कल्‍याण समिति के अध्‍यक्ष बनें निर्मल कुमार

कल्याण समिति
निर्मल कुमार को माला पहनाकर स्वागत करते पुत्ती लाल सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिकारी/कर्मचारी कल्‍याण समिति की बैठक गुरुवार को संपन्‍न हुई। एलडीए परिसर में स्थित संगठन के कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में कल्‍याण समिति के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने निर्मल कुमार को र्निविरोध रूप से अपना अध्‍यक्ष चुना।

यह भी पढे़ं- LDA से नहीं संभल रहा जनेश्‍वर पार्क, 70 प्रतिशत बोट हुई कबाड़ा, मायूस जनता ने किया हंगामा, देखें वीडियो

इस मौके पर पदाधिकारियों व सदस्‍यों ने अपने नए अध्‍यक्ष को माला पहनाकर स्‍वागत करने के साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। अध्‍यक्ष चुने जाने के बाद निर्मल कुमार ने कहा कि वह हमेशा अपने संगठन और उसके सदस्‍यों के अधिकारों के लिए प्रयास करते रहेंगे।

यह भी पढे़ं- मुआवजे के लिए एलडीए पहुंचे किसान तो अफसरों ने अंदर से बंद करा दिया ताला

कल्‍याण समिति के कार्यालय में इस दौरान पूर्व अध्‍यक्ष आलोक नाथ, महामंत्री पुत्‍ती लाल सिंह, पूर्व वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पवन कुमार, संगठन मंत्री राम विलास, कोषाध्‍यक्ष कृष्‍ण कुमार, प्रचार मंत्री कमलेश कुमार, संयुक्‍त मंत्री सुरेश गौतम समेत अन्‍य पदाधिकारी व सदस्‍य उपस्थित रहें।

यह भी पढे़ं- वीसी ने वापस लिया अनोखा फैसला, अब एलडीए कर्मचारियों को नहीं चलानी होगी चार घंटे साईकिल