एलडीए नहीं दूर कर पा रहा पारिजात, सृष्टि व सनराइज अपार्टमेंट की कमियां, आवंटियों ने मुख्यमंत्री से कि कार्रवाई की मांग

सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। तमाम प्रयासों के बाद भी पारिजात, सनराइज व सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों की समस्‍याएं खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। सुकून की एक अद्द छत की आस में 25 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ तक खर्च कर इन अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाले आवंटियों ने अब एलडीए के बार-बार के कोरे वादों से तंग आकर सोमवार को सीएम योगी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने के बाद दोषी इंजीनियर व अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है। सीएम को पत्र लिखने से पहले आपर्टमेंट के आवंटियों ने लखनऊ जनकल्‍याण महासमिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई।

समिति के अध्‍यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि फैजाबाद रोड स्थित परिजात अपार्टमेंट के निर्माण में एलडीए ने ढेरों गड़बड़ी की है। एलडीए ने बुकलेट में जो वादे किये थे उसमे से अधिकांश पूरे नहीं किये। साथ ही एलडीए ने वादे के बाद भी यहां सीसीटीवी, इंटरकॉम, इंटरनेट, केबल टीवी, वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा भी नहीं दी।

इसके अलावा कई टावर में पावर बैकप अभी तक नही है, फायर सिस्टम अधूरा है, अधिकांश खिड़कियों में शीशे नहीं लगे है। क्लब अधूरा है, अपार्टमेंट में सफाई व्यवस्था ठीक नही है। वहीं पार्किंग की पूरी नंबरिंग नहीं है। बिल्डिंग निर्माण में भी अनियमितता की गयी, जिसके चलते सीपेज व लीकेज की समस्या बनी है। सभी डक खुले है, सीवर, पानी, लीकेज से संबंधित समस्‍याएं यहां सामान्य बात है।

यह भी पढ़ें- LDA के वित्‍त नियंत्रक पर लगा रिश्‍वतखोरी का आरोप, ठेकेदार ने की शिकायत, घूस नहीं मिलने पर FC ने रोका प्रधानमंत्री आवास का भुगतान, सात महीने से काम बंद

इसके अलावा बहुमंजिली आवासीय अपार्टमेंट के बगल में बस स्टॉप बनाया गया है, जिसके कारण लोगों का फ्लैट में रहना मुश्किल है कई बुजुर्ग लोग रहते हैं बीमार भी हैं, लेकिन रात भर बस गाड़ियों की आवाज के कारण अपनी नींद पूरी नही कर पाते।

…न सिर्फ धोखा, बल्कि भ्रष्‍टाचार भी है

समिति की ओर से पारिजात के संबंध में सीएम से की गयी शिकायत में एलडीए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते यह भी कहा गया है कि अपार्टमेंट अभी निर्माणाधीन है ऐसे में सीसी जारी करना और आवंटियों से मेंटिनेंस पहली रजिस्ट्री से लगाना आवंटियों के साथ न सिर्फ धोखा, बल्कि भ्रष्‍टाचार भी है।

यह भी पढ़ें- कब्‍जे के लिए परेशान पारिजात के आवंटियों ने अब LDA उपाध्‍यक्ष से कि इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग, लगाएं ये संगीन आरोप

मुख्‍यमंत्री से कानपुर रोड स्थित सनराइज अपार्टमेंट के बारे में महासमिति व आवंटियों ने शिकायत करते हुए सीएम योगी से कहा है कि सनराइज अपार्टमेंट के आवंटियों से एलडीए ने बुकलेट के माध्‍यम से किये गये अधिकांश में से आज तक पूरे नहीं किए गए हैं, जिसके चलते  सीसीटीवी, इंटरकॉम, इंटरनेट, केबल टीवी व  वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा नहीं मिल सकी है। इसके अलावा फायर फाइटिंग सिस्टम व क्‍लब अधूरा है, साथ ही अधिकांश लिफ्ट बंद है। सफाई व्‍यवस्‍था भी ठीक नहीं होने व नाला खुला होने के चलते आवंटियों का फ्लैट में रहना दूभर हो गया है।

वहीं सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेट एसोसिएशन के सचिव व लखनऊ जनकल्‍याण महासमिति के उपाध्‍यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि सैकड़ों बार शिकायत करने के बावजूद एलडीए अपनी ही बुकलेट में आवंटियों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रहा है। जिसके चलते आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से इसकी शिकायत कर जांच व कार्रवाई की मांग की गयी है।

शिकायत में बताया गया है कि अपार्टमेंट परिसर की सुरक्षा के लिए अब तक सीसीटीवी, इंटरकॉम, इंटरनेट, केबल टीवी, बारवेट वायर आदि दिए ही नहीं,परिसर वासियों की सुरक्षा हेतु सिर्फ छह सुरक्षा गार्ड हैं, जो कि 28000 स्क्वायर मीटर की परिधि में बने अपार्टमेंट के लिए अपर्याप्त हैं।

यह भी पढ़ें-चीफ इंजीनियर की खींचतान में उलझे LDA वीसी शिवाकांत द्विवेदी अचानक हटाए गए, DM लखनऊ ने संभाला उपाध्‍यक्ष का भी कार्यभार

वाटर हार्वेस्टिंग व सोलर पैनल की सुविधा तो दी गई है, लेकिन घटिया उपकरणों के कारण काम नहीं कर रहें, जबकि फ्लैटों में पावर बैकअप अभी तक नहीं है।

पानी की टंकियों से हो रहा रिसाव 

वहीं फायर फाइटिंग सिस्टम अधूरा है, जबकि क्लब हाउस व स्विमिंग पूल आज तक नहीं बना है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है, बेसमेंट में जल भराव के चलते दिक्‍कत, सीपेज व लीकेज की समस्या भी है। ब्लॉकों में बनीं पानी की टंकियों से जल रिसाव हो रहा, जिसके चलते 12वें फ्लोर के फ्लैटों की हाल काफी खराब है। इसके अलावा आवंटियों ने अपनी शिकायतों में सीएम से कई अन्‍य समस्‍याओं का जिक्र करते हुए एलडीए उपाध्‍यक्ष या सचिव से मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC से बोले, “कमिश्‍नर रातों-रात खड़ा नहीं हो जाता निर्माण, अवैध निर्माणकर्ता समेत इंजीनियर व कर्मचारियों पर भी करें कार्रवाई”