कब्‍जे के लिए परेशान पारिजात के आवंटियों ने अब LDA उपाध्‍यक्ष से कि इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग, लगाएं ये संगीन आरोप

पारिजात अपार्टमेंट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर के विक्रांत खण्‍ड में निर्माणाधीन पारिजात अपार्टमेंट में कब्‍जे के लिए सालों से भटक रहें आवंटी एलडीए के एक इंजीनियर से त्रस्‍त चल रहें हैं। सोमवार को एलडीए उपाध्‍यक्ष से मुलाकात कर आवंटियों ने अपार्टमेंट का निर्माण कार्य देख रहे जेई मांगे राम पर संगीन आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पारिजात अपार्टमेंट के आवंटियों ने एलडीए उपाध्‍यक्ष को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि फ्लैट व अपार्टमेंट में किसी प्रकार की समस्‍या व कमियां बताने पर जेई उन लोगों से अभद्रता करता है। साथ ही कहते हैं कि समस्‍या है तो रजिस्‍ट्री क्‍यों करा लिया। साथ ही महिलाओं के साथ भी जेई की भाषा शैली ठीक नहीं है।

ठेकेदार के खिलाफ सुनना बिल्‍कुल पसंद नहीं

एलडीए शिकायत करने पहुंचें पारिजात के आवंटी समर विजय सिंह ने कहा कि जेई को ठेकेदार के खिलाफ सुनना बिल्‍कुल भी पसंद नहीं है। ठेकेदार द्वारा फ्लैट में खराब सामान लगाने की आवंटियों की शिकायतों के बाद भी मांगे राम उसपर ध्‍यान नहीं देते। वहीं आवंटियों ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि जेई साइट कार्यालय में बैठकर ठेकेदारों व सुपरवाइजर नीरज के साथ शराब पीते हैं।

रेरा के निरीक्षण व निर्देशों पर भी नहीं कराया काम

आवंटियों ने जेई पर ठेकेदार से मिली भगत का आरोप लगाते हुए ये भी कहा है कि करीब आठ महीना पहले रेरा की टीम ने कुछ फ्लैटों का निरीक्षण कर काम पूरा कराने को कहा था, लेकिन आज तक ठेकेदार से काम नहीं कराया गया।

जेई को हटाकर कराएं, जांच

आवंटी एपी श्रीवास्‍तव, एसएन सिंह, अनूप श्रीवास्‍तव व समर विजय सिंह ने वीसी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि जेई मांगे राम की कार्य प्रणाली व भाषा शैली की वजहें से कभी भी स्थिति विस्‍फोटक हो सकती है, इसलिए इन्‍हें वहां से हटाया जाए। साथ ही जेई की देख-रेख में हुए कामों की दूसरी इंजीनियर से जांच कराई जाए।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC से बोले, “कमिश्‍नर रातों-रात खड़ा नहीं हो जाता निर्माण, अवैध निर्माणकर्ता समेत इंजीनियर व कर्मचारियों पर भी करें कार्रवाई”

पहले भी कर चुके शिकायत

आवंटियों का कहना है कि जेई की शिकायत वह लोग पहले भी कई बार एलडीए के अधिकारियों व इंजीनियरों से कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया गया, जिसके चलते न्‍याय की उम्‍मीद में आज उन लोगों ने पहली बार एलडीए उपाध्‍यक्ष शिवाकांत द्विवेदी से शिकायत की है।

छह साल पहले देना था कब्‍जा आज तक पूरा नहीं हुआ काम

आवंटी समर विजय सिंह ने बताया कि उन लोगों को साल 2014 में एलडीए की ओर से कब्‍जा मिल जाना चाहिए था, लेकिन आज तक पारिजात अपार्टमेंट का काम पूरा नहीं हो सका है। कम बचा होने के चलते अपार्टमेंट के 406 आवंटियों में से 30-35 परिवार ही वर्तमान में वहां रह रहें हैं।

             _______________________________________

पारिजात अपार्टमेंट का काम पूरा कराया जा रहा है। आवंटियों ने प्रार्थना पत्र देकर इंजीनियर की शिकायत की है। तथ्‍यों की जांच करारक कार्रवाई की जाएगी। शिवाकांत द्विवेदी, एलडीए उपाध्‍यक्ष

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध होटल में आग से मासूम समेत सात की जिंदा जलकर गयी थी जान, 20 महीने बाद भी LDA दोषियों पर मेहरबान