पारिजात की समस्‍याएं दूर करने से पहले ही LDA कराने में जुटा RWA का चुनाव, नाराज आवंटियों ने जताया विरोध

सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। तमाम मीटिंग, वादे, दावे निर्देशों, निरीक्षण व छूटे कामों का करोड़ों का टेंडर कराने के बावजूद फैजाबाद रोड स्थित पारिजात अपार्टमेंट के आवंटियों की समस्‍याओं को दूर करने में नाकाम लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों ने अब पारिजात रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी (आरडब्‍ल्‍यूए) का चुनाव कराने का खाका खीचा है। बुधवार को इसका विज्ञापन सामने आने के बाद सालों से एलडीए के अफसर-इंजीनियरों की पैंतरेबाजी से परेशान आवंटियों में नाराजगी है।

आवंटियों ने विरोध जताते हुए कहा है कि बिना फायर एनओसी के पारिजात का फर्जी कंप्‍लीशन सर्टिफिकेट जारी करने व पार्किंग समेत दर्जनों अधूरे कामों को पूरा नहीं कराने वाले अफसर अब जिम्‍मेदारी से बचने के लिए चुनाव कराकर अपने भ्रष्‍टाचार व मनमानी का बोझ आवंटियों के सर पर रखना चाहते हैं।

एलडीए उपाध्‍यक्ष से बोले आवंटी, काम के बाद हो चुनाव

आवंटियों ने इस बारे में एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी को भी पत्र देते हुए काम पूरा होने के बाद ही चुनाव कराने का अनुरोध किया है। आवंटियों ने वीसी से कहा है कि अपार्टमेंट के पार्किंग की नंबरिंग, अंतिम पुताई, इमरजेंसी गेट व वॉटर हारवेस्टिंग समेत कई जरूरी काम अभी होना बाकी है, ऐसे में इन सभी कामों को पूरा कराने के बाद ही आरडब्‍ल्‍यूए का चुनाव कराया जाए।

यह भी पढ़ें- RWA सेल करेगा आवंटियों की समस्‍याएं दूर, छुट्टी के दिन अपार्टमेंटों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एलडीए VC ने कही महीने भर में समाधान की बात
नहीं माना एलडीए तो जाएंगे कोर्ट

पारिजात वेलफेयर सोसाइटी के सचिव समर विजय सिंह ने बताया कि पारिजात 2012 की योजना है, लेकिन दस साल बीत जाने के बाद आज तक इंजीनियरों व अधिकारियों की लापरवाही, मनमानी व भ्रष्‍टाचार के चलते पूरी नहीं हो सकी है। एक अदद छत के लिए आवंटी करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी एलडीए के सालों से चक्‍कर लगा रहें हैं, लेकिन अफसर अब भी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहें। मजबूर होकर लेवाना अग्निकांड के बाद उन लोगों ने हाई कोर्ट का रूख कर फर्जी कंप्‍लीशन सार्टिफिकेट (सीसी), फायर एनओसी समेत अन्‍य मुद्दों को हाई कोर्ट तक पहुंचाया है, जिसमें अगामी तीन नवंबर को सुनवाई भी होनी है, लेकिन इस बीच अपनी कमियों को छिपाने के लिए एलडीए की ओर से आनन-फानन में चुनाव कराने की घोषण कर दी गयी है। आवंटियों ने काम से पहले चुनाव नहीं कराने की मांग की है, अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग इसके खिलाफ भी कोर्ट जाएंगे।

काम पूरा होने के बाद ही सौंपा जाएगा अपार्टमेंट

वहीं आरडब्‍ल्‍यूए के चुनाव का विज्ञापन जारी करने वाले एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया अगामी छह अक्‍टूबर से शुरू होकर 12 नवंबर तक चलेगी। इस बीच पारिजात के अधूरे कामों को भी कराया जाएगा। सभी काम पूरा होने के बाद ही अपार्टमेंट का जिम्‍मा नवगठित आरडब्‍ल्‍यूए को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ें- पारिजात के आवंटियों ने की LDA के भ्रष्‍ट-लापरवाह इंजीनियर,अफसर व निर्माण कंपनी पर कार्रवाई की मांग