अफसरों के साथ बैठक कर बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को दी जाए बेहतर ढंग से शिक्षा, ये निर्देश भी दिए

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री
अधिकारियों के साथ बैठक करते संदीप सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बेसिक शिक्षा व समग्र शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करते हुए विभागीय कामों को निर्धारित समय में करने का आज अधिकारियों को निर्देश दिया।

संदीप सिंह बुधवार को लखनऊ स्थित योजना भवन में यूपी के खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये बैठक कर रहे थे। उन्‍होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा प्रदान की जाये इसका विशेष ध्यान रखें। प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सापेक्ष आधार प्रमाणीकरण के काम को भी गंभीरता से लेते हुए समय से पूरा कराएं।

संदीप सिंह ने निर्देश देते हुए आगे कहा कि विभागीय कामों को मेहनत से कराएं, स्‍कूलों में पीने के पानी की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए, इसके साथ ही शौचालय बेहतर ढंग से क्रियाशील होना चाहिए। इसका भी विशेष ध्यान रखें।

इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री ने आधार कार्ड विहीन छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाये जाने, ‘‘जल जीवन मिशन’’ के तहत यूपीपीसीएल द्वारा कराये जा रहे पाइप्ड पेयजल आपूर्ति के अंतर्गत किये गये कामों का सत्यापन, प्रेरणा पोर्टल पर ऑपरेशन कायाकल्प के लिए खर्च धनराशि की फीडिंग की प्रगति, विकास खंड स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण (चार दिवसीय) पूरा करना, स्‍कूलों में ‘‘हमारे शिक्षक’’ बोर्ड लगाये जाने की प्रगति, निपुण विद्यालय, शिक्षक-विद्यार्थी संबंधी अभियान, विद्यालयों में नामांकित सभी विद्यार्थियों व सभी टीचरों की उपस्थिति, शिक्षकों द्वारा आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का उपयोग करने की प्रगति, सभी विद्यालयों में पुस्तकालय/रीडिंग कॉर्नर की स्थापना व कालांश निर्धारित करना, मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा सेवा पुस्तिका ऑनलाइन जांचकर सत्यता संबंधी प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिए विकासखंड स्तर पर त्रुटियों का निराकरण की प्रगति, शिक्षकों के अवकाश स्वीकृति की प्रगति सहित अन्य विभागीय कामों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति के लिए शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास, प्रदर्शन कर सीएम के आदेश का पालन की उठाई मांग
जरूर कराया जाएगा राज्यमंत्री के निर्देशों का पालन: प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जो निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन जरूर सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द समेत शिक्षा विभाग से जुड़े अन्‍य अफसर भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- धर्मेंद प्रधान ने यूपी के प्राविधिक, माध्यमिक, बेसिक व उच्‍च शिक्षा मंत्रियों व अफसरों के साथ बैठक कर दिए निर्देश