मंत्री संदीप सिंह ने शुरू की बेसिक शिक्षा विभाग की नई वेबसाइट, ये होंगी विशेषताएं

बेसिक शिक्षा की नई वेबसाइट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग की नव विकसित वेबसाइट basiceducation.up.gov.in का लोकार्पण आज लखनऊ स्थित बेसिक शिक्षा के परिषद कार्यालय में किया।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट से आम जनता को, एकीकृत सूचना एक पटल पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। यह वेबसाइट भारत सरकार द्वारा निर्गत भारत की शासकीय वेबसाइट के मानकों (जीआइजीडब्‍ल्‍यू) के अनुसार विकसित की गई है, जिसमें सीएमएस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए दिव्यांगजन हितैषी फीचर्स के साथ, द्विभाषीय व रेस्पांसिव डिजाइन के अनुरूप बनाई गई है। सभी यूजर्स के साथ दिव्यांगजन भी इस वेबसाइट को आसानी से सुन सकते हैं।

संदीप सिंह ने विभाग की वेबसाइट का लोकार्पण करने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़कर कार्य कर रहे, एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने एनजीओ के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी को शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला, यह बहुत ही सुअवसर है।

साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर काम कर रही। इसी को ध्यान में रखते हुए आप सभी को कार्य करना है और शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा प्रदान की जानी है। साथ ही कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है, इसीलिए सभी के सहयोग से ही शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेराने पहुंचे अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा ईको गार्डन

बैठक में मंत्री के सामने यूनीसेफ, प्रथम फाउंडेशन, रूम टू रीड व संपर्क फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया जिसका अवलोकन संदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शिक्षा मंत्री को विभाग के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा से जुडें एनजीओ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा, लेकिन और बेहतर काम किया जाये इसके लिए बेहतर ढंग से कार्य योजना बनाई जाए, सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ते हुए उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान की जाये, यह सभी का प्रयास होना चाहिए।

वेबसाइट के लोकार्पण कार्यक्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल, वरिष्ठ सलाहकार समग्र शिक्षा डीबी शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी मध्यान भोजन प्राधिकरण समीर कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ के प्रतिनिधि व वेबसाइट विकसित करने वाली यूपीडेस्को की कार्यदायी संस्था मेसर्स ओमनीनेट टेक्नोलॉजीज् प्राईवेट लिमिटेड, लखनऊ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।