रविवार को भी खुलेंगे बेसिक व माध्यमिक स्कूल, जानें वजह

स्कूल
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत यूपी में 13 अगस्त यानी कल बच्चों को स्कूलों से छुट्टी नहीं मिलेगी। बच्चों को रविवार को भी स्कूल जाना पड़ेगा। दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेशभर में चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ व ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की वजह से राज्यभर के सरकारी स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिससे देखते हुए स्कूल रविवार को भी खुले रहेंगे। जानकारी के अनुसार नौ से 15 अगस्त के बीच चल रहे कार्यक्रमों में 13 अगस्त रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी देख DM ने बदला सभी स्कूलों का समय, आदेश जारी

ऐसे में रविवार होने का बावजूद भी इस संडे को स्कूल खोले जाएंगे, ताकि कार्यक्रम को सही तरीके से पूरा किया जा सके। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इस संबंध में रविवार को स्कूल खोलने का निर्देश दिया। साथ ही ये भी बताया कि बच्चे भूखे न रहें इसका भी ध्यान रखा जाए। बताया जा रहा है कि रविवार को स्कूल खुलने पर बच्चों के लिए मिड डे मील भी बनाया जाएगा, ताकि बच्चों को भोजन करने में परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें- यूपी कैबिनेट में विश्‍वविद्यालयों के निर्माण समेत 19 प्रस्ताव पास