बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा, कोरोना संक्रमित या होम आइसोलेशन में भेजे गए शिक्षक माने जाएंगे ऑन ड्यूटी

शिक्षक ऑन ड्यूटी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच योगी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्ववेदी ने आज शिक्षकों केे लिए कुछ राहत भरा निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा है कि यदि कोई शिक्षक कोरोना संक्रमित पाया जाता हैं या फिर वर्क फ्रॉम होम पर भेजे जातें हैं तो वह ऑन ड्यूटी मानें जाएंगे।

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को यह निर्देश दिए हैं कि यदि किसी स्कूल के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं और उनके संपर्क के आधार पर दूसरे शिक्षक/शिक्षिकाओं को होम आइसोलेशन मे भेजा जाता है तो उनके होम आइसोलेशन की अवधि को ऑन ड्यूटी (वर्क फ्रॉम होम) माना जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को इस संबंध में तत्काल निर्देश जारी करने के आदेश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें- अफसरों के साथ बैठक कर बेसिक शिक्षा मं‍त्री ने जाना शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के कार्यों की प्रगति, ये निर्देश भी दिए

मालूम हो कि कोरोना वायरस के कारण पिछले पांच महीने से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। छात्र और अभिभावक इस बात को लेकर चितिंत है कि सरकार स्कूल खोलने को लेकर क्या विचार कर रही है, जहां कुछ माता-पिता का कहना है, कि कोरोना संकट में इस साल स्कूल न खोले जाएं वहीं कुछ अभिभावकों का कहना है कि, यदि स्कूल खोले जाते हैं तो पूरी सावधानी बरती जाएं।

यह भी पढ़ें- तो इसलिए ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा, #मोदीजी_शिक्षामित्र_याद_है, जानें इसके मायने

वहीं रिपोर्ट के आधार पर सरकार अगर इस दौरान स्कूल खोलती है तो पहले बड़ी क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। बताया जा रहा है, स्कूल दोबारा खोलने पर समय में भी बदलाव हो सकता है, हालांकि अभी शिक्षा मंत्रालय की ओर से स्कूल खोलने से संबंधित कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने रखा सरकार का पक्ष, कहा तुरंत हुई कार्रवाई, अब तक 11 गिरफ्तार