शिक्षकों के अवकाश के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए निर्देश, अफसरों को चेतावनी भी दी

मानव संपदा पोर्टल

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सरकारी स्‍कूलों में अवकाश के लिए परेशान हो रहे शिक्षकों की समस्‍याओं को देखते हुए यूपी के बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश जारी किए हैं। साथ ही उन्‍होंने लापरवाह व मनमानी करने वाले अधिकारियों को भी चेतावनी दी है।

मंगलवार को उन्‍होंने बताया कि सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के अवकाश संबंधी आवेदन पत्रों पर शीघ्रता से विचार करते हुए संस्तुति सहित अग्रसारित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करें। इसके अलावा खुद भी अपने स्तर से अवकाश प्रकरणों को बिना देर किए मंजूरी व निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

बेसिक शिक्षा निदेशक ने आज मीडिया से कहा कि सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि मानव संपदा  पोर्टल पर शिक्षकों के अवकाश संबंधी आवेदन पत्र के निस्तारण में अनावश्यक रूप से शिथिलता बरतने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार को पत्र लिख शिक्षकों का तबादला कराने वाला चढ़ा STF के हत्‍थे, लाख रुपए की लालच में पहुंचा जेल

उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह भी कहा है कि इसके लिए ऐसे खंड शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए संस्तुति सहित आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

वहीं जानकारी देते हुए सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के अवकाश संबंधी आनलाइन आवेदन की प्रणाली लागू की गयी है।

यह भी पढ़ें- शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक नेताओं व अधिकारियों के साथ बैठक कर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहीं ये बातें