इस बार शिक्षक सम्‍मान समारोह में सीमित संख्‍या में लोग लेंगे भाग, मौके पर ही कैंप लगाकर होगा कोरोना टेस्‍ट, बैठक कर दिनेश शर्मा ने दिए निर्देश

शिक्षक दिवस
बैठक में दिनेश शर्मा, सतीश चंद्र द्विवेदी व आरके तिवारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्‍या पर चार सितंबर को लोकभवन में आयोजित होने वाले शिक्षक सम्‍मान समरोह के संबंध में मंगलवार को योजना भवन में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए आज बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार के समारोह में सीमित संख्‍या में ही शिक्षक व अन्‍य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन करने की जिम्‍मेदारी अफसर संभालेंगे।

दिनेश शार्मा ने बैठक में अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले ऐसे लोग, जिन्होंने कोविड-19 टेस्ट नहीं कराया है उनका कार्यक्रम स्थल पर स्पेशल कोविड टेस्टिंग कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट अवश्य कराया जाय।

यह भी पढ़ें- नहीं बनी बात, शिक्षक दिवस पर राजधानी में उमड़ेगा B.ed TET 2011 के अभ्‍यर्थियों का सैलाब, जानें रणनीति

बताते चलें कि हर साल शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रदेश के उच्च शिक्षा माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाता है।

बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, विशेष सचिव एवं महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उदय भान त्रिपाठी तथा जय शंकर दुबे, विशेष सचिव उच्च शिक्षा अब्दुल समद, निदेशक उच्च शिक्षा वंदना शर्मा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनोद कुमार पांडेय समेत अन्‍य अफसर मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने सिर मुंडवाकर किया प्रदर्शन, मांगी भीख, पुलिस ने खदेड़ा