स्‍वतंत्र देव का विपक्ष पर हमला, “वंशवाद-भ्रष्‍टाचार की पोषक है कांग्रेस, सपा व बसपा

सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। विपक्षी दल लोगों का सम्मान करने व उनका कल्याण करने नहीं आए हैं वे देश-प्रदेश और लोगों को लूटने के लिए आए हैं। वे वंशवाद और परिवारवाद चलाने आए हैं। उक्‍तें बातें आज गोमतीनगर स्थित आइजीपी में भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक संपर्क के तहत आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कही।

कांग्रेस, सपा व बसपा को भ्रष्‍टाचार व वंशवाद का पोषक बताते हुए स्‍वतंत्र देव ने कहा कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल ‘फैमिली ट्रस्ट‘ है, जहां बड़े पदों पर सिर्फ परिवार के लोग ही बैठतें है और वहां सामान्य कार्यकर्ता की कोई हैसियत नहीं हैं, जबकि बीजेपी एक मात्र ऐसा दल है जिसमें किसी भी जाति का गरीब, पिछ़ड़ा और वंचित व्यक्ति भी प्रदेश अध्यक्ष हो सकता है, प्रदेश का मुखिया हो सकता है।

हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद लगातार सत्ता में रही कांग्रेस ने गरीबों की बात तो की, लेकिन गरीबी दूर नहीं की। कांग्रेस, सपा व बसपा के लिए सत्ता अपना और अपने परिवार के हितों को पूरा करने का साधन मात्र है।

यह भी पढ़ें- लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारे के साथ UP की सियासत में प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, विधानसभा चुनाव में महिलाओं को कांग्रेस देगी 40 प्रतिशत टिकट

प्रदेश अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी के बारे में इशारा करते हुए आगे कहा कि एक चाय बेचने वाला, गरीब परिवार में जन्म लेने वाला देश का प्रधानमंत्री बनता है। कांग्रेसी खानदानियों ने पूरा देश लूटा है। आज एक ईमानदार, राष्ट्र भक्त, गरीबों का प्रधानसेवक देश का प्रधानमंत्री बना तो उसने अपने परिवार के लिए पक्का मकान नहीं दिया। परिवार का एक सदस्य सरकारी गाड़ी में नहीं बैठा, लेकिन देश के गरीबों को पक्का मकान देने का संकल्प लिया है।

मुगलों और अंग्रेजों से लड़ाई में पासी समाज का बहुत बड़ा योगदान

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पासी समाज का स्वर्णिम इतिहास रहा है। मुगलों और अंग्रेजों से लड़ाई में पासी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। पासी राजाओं ने मुगल आक्रमणकारियों को नाकों चने चबवाये थे। अंग्रेजों की छाती पर भारत का तिरंगा फहराने में पासी समाज का भी अन्य स्वतंत्र सेनानियों के साथ बहुत बड़ा योगदान रहा। पासी समाज को भाजपा में पूरा सम्मान मिल रहा है।

थाने हो गए थे सत्ताधारी दल के कार्यालय 

वहीं डिप्‍टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि समाज को जाति धर्म में बांटने वाली ताकतें फिर सक्रिय हो रही है, ऐसी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इस प्रदेश को बडी मुश्किल से जातिवाद, क्षेत्रवाद व सम्प्रदायवाद से बचाया गया है। पिछली सरकारों के समय में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द थे कि उनकी सवारियां निकलती थी। पुलिस के अधिकारी भी उनसे डरते थे तथा पुलिस के थाने सत्ताधारी दल के कार्यालय हो गए थे। वर्तमान सरकार में अपराधियों के हौसले आज पूरी तरह से पस्त हैं। उनकी करोडों रुपए की अवैध सम्पत्ति जब्त कर ली गई है और उस पर बुल्डोजर चलाने का काम भी हुआ है।

वहीं आज स्वतंत्र देव ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महाराजा बिजली पासी, महाराजा लाखन पासी तथा वीरांगना ऊदा देवी को नमन किया।

सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा  लाल सिंह आर्य, प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रियंका रावत, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, भगवती प्रसाद रावत, रामपाल वर्मा, कृष्णा पासवान, बृजेश रावत, बैजनाथ रावत, सुरेश राही, उपेंद्र पासवान व अन्‍य मौजूद रहें।