“राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस” पर केशव मौर्या की अपील, रोड सेफ्टी के लिए लोगों में फैलाएं जागरुकता, समारोह में गिफ्ट करें हेल्‍मेट

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के मौके पर यूपी के डिप्‍टी सीएम ने समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों व समाजसेवियों से अपील की है कि वह लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करें। साथ ही आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि शादी व बर्थ-डे जैसे समारोह में एक-दूसरे की सुरक्षा के लिए हेल्‍मेट जैसी वस्‍तुएं उपहार में दें।

आज मीडिया से बात करते हुए केशव मौर्या ने कहा कि इस साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम ‘‘सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी)’’ है। जिस प्रकार “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” अभियान चलाकर देश में काफी हद तक बीमारियों पर काबू पाया गया है, उसी तरह से सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर लोगों की जान बचाने का प्रयास हम सबको मिलकर करना है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के सभी विषयों को ध्यान में रखकर स्कूली शिक्षा में इसे स्थान दिया जाय तो और अधिक बेहतर होगा। सड़क पर जहां दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है, स्पीड ब्रेकर बनाये जाते हैं, इसके अलावा तीव्र मोड़, स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप, अस्पताल, बाजार आदि के प्रतीक चिन्ह सड़कों के किनारे लगाये जाते हैं। लोगों को इन पर नजर रखते हुये, अपने वाहनों की गति को संतुलित कर चलाना चाहिये। इसके अलावा सीट बेल्ट व हेल्‍मेट का प्रयोग अवश्य करें, ताकि कोई जनहानि न हो तथा कोई भी अपंग न हो।

यह भी पढ़ें- “सड़क सुरक्षा माह” का शुभारंभ कर बोले CM योगी, जागरूकता से रोकी जा सकती है दुर्घटनाएं, हर दिन जाती है 65 जानें

सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी अपील में केशव मौर्य ने यह भी कहा है कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। हम राष्ट्र व समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। दूसरों के द्वारा किये गये सुरक्षित व्यवहार को सक्रियता से प्रोत्साहित करें और असुरक्षित व्यवहार को दूर करने की कोशिश करें।

उन्होंने कहा की जीवन सुरक्षा ही सर्वोपरि है, सुरक्षा बिना सब व्यर्थ है। जीवन सुरक्षा कोई नारा नहीं है, बल्कि यह एक जीने का तरीका है। सेफ्टी एक इंजन है, जिसे चालू करने की चाबी केवल आमजन के पास ही है। उन्होंने यह भी अपील की, कि दिन की शुरूआत जनता धरती माता को नमन करते हुये करें।