CM योगी की घोषणा, रक्षाबंधन पर माता-बहनों को फ्री बस सेवा के साथ दिया जाएगा गिफ्ट

फ्री बस सेवा

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। रक्षाबंधन के अवसर पर पिछली बार की तरह इस बार भी महिलाएं बस सेवाओं का मुफ्त में लाभ उठा सकेंगी। इस बात की रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि इस बार माताओं बहनों को मुफ्त बस सेवा के साथ ही गिफ्ट भी दिए जाएंगे।

वहीं सीएम ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों के लिए बड़ा तोहफा दिया हैं। सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि भाई-बहन के पारस्परिक स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा के साथ उपहार में राखी और मास्क दिया जाएगा।

बता दें कि पर्व से एक दिन पूर्व 21 अगस्त को “मिशन शक्ति 3.0 के शुभारंभ के साथ योगी सरकार महिलाओं-बेटियों को कई बड़े तोहफे देने की तैयारी में है। सबसे ज्यादा तोहफे महिला पुलिसकर्मियों के लिए होंगे। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महिला पुलिसकर्मियों को पुरुष सहकर्मियों की तरह ही ‘बीट पुलिस अधिकारी’ के रूप में तैनाती का उपहार देंगे, तो महिला पुलिसकर्मियों के नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए सभी 78 पुलिस जनपदों में “बालवाड़ी” का उपहार भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- कोरोना से जान गंवाने वालें पत्रकारों के परिजनों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता कर CM योगी ने कहा, महामारी में मीडिया की भूमिका सराहनीय

मुख्य समारोह और जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला स्वयंसेवी संगठनों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा, करीब 1300 थानों में पिंक टॉयलेट निर्माण, नवनिर्मित ग्राम सचिवालयों में ‘मिशन शक्ति हेल्पडेस्क’, महिला पुलिसकर्मियों के खाली पदों पर भर्ती जैसी उपहार मिलने की भी संभावना है। कार्यक्रम में करीब एक करोड़ महिलाओं-बेटियों की सहभागिता कराने की तैयारी है। जिलों में अयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्रीगणों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी।

यह भी पढ़ें- पेगासस जासूसी मामले में CM योगी का पलटवार, अंतर्राष्‍ट्रीय साजिशों का शिकार होकर देश को बदनाम कर रहा विपक्ष