पेगासस जासूसी मामले में CM योगी का पलटवार, अंतर्राष्‍ट्रीय साजिशों का शिकार होकर देश को बदनाम कर रहा विपक्ष

मोदी सरकार के बजट
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पेगासस जासूसी मामले के सामने आने के बाद भारत में सियासी तूफान खड़ा हो गया है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर पलटवार किया है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है और जाने अनजाने उन अंतर्राष्ट्रीय साजिशों का शिकार हो रहा है जो किसी न किसी रूप में भारत को अस्थिर और अस्त-व्यस्त करना चाहते हैं।

योगी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने और भारत को अस्थिर करने के लिए जिन मंसूबों के साथ विपक्ष काम कर रहा है वो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। योगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने समय में जिस तरह की हरकतें करती रही है, आज विपक्ष में रहकर भी अपने उन्हीं मनसूबों के साथ आगे बढ़ रही है। कोरोना कालखंड के दौरान देश के अंदर जिस प्रकार का दूषित वातावरण पैदा करने का प्रयास विपक्ष ने किया और एक नकारात्मक राजनीति की, लोगों को संबल देने के बजाय अराजकता का वातावरण बनाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें- चीन को खुफिया जानकारी देने के आरोप में पत्रकार राजीव शर्मा समेत चीनी-नेपाली नागरिक गिरफ्तार

वहीं जासूसी प्रकरण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संसद सत्र प्रारंभ होने से ठीक एक दिन पहले सनसनीखेज चीजों को परोस कर समाज में एक विषाक्त वातावरण करने का जो प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है। सीएम योगी ने कहा कि  यह कोई पहली घटना नहीं है, कुछ समय पहले 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान उनके दिल्ली पहुंचने के साथ ही दिल्ली में एक भीषण दंगा क्या विपक्ष की साजिश नहीं था।

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नंबर भी इस लिस्ट में मिला है। हालांकि, 2019 में इस मुद्दे के उठने के बाद भारत सरकार ने पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से इनकार किया था और अब भी केंद्र सरकार ने इस रिपोर्ट की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

यह भी पढ़ें- CM योगी का निर्देश, रोज दो घंटा अपने कार्यालय में अधिकारी करें जनसुनवाई