घोसी उपचुनाव में बीजेपी ने सपा से लौटे दारा सिंह चौहान को दिया टिकट

दारा सिंह चौहान
दारा सिंह चौहान। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल की घोसी सीट पर विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है। सपा के विधायक दारा सिंह चौहान के पाला बदलकर भाजपा में जाने के बाद इस सीट पर चुनाव हो रहा है। वहीं भाजपा की तरफ से घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा सोमवार को कर दी गई है। भाजपा ने घोसी से दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा ने एक लिस्ट जारी की जिसमें उत्तर प्रदेश से घोसी सीट से दारा सिंह चौहान को टिकट दिया है। इसके अलावा दो अन्य राज्यों के भी प्रत्याशी के नाम दिए गए हैं। जिसमें केरल के पुथुपल्ली से लिजिनलाल और उत्तराखंड के बागेश्वर सीट से पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है।

गौरतलब है कि इस सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि नतीजे आठ सितंबर को आएंगे। जानकारी के मुताबिक भाजपा से घोसी उपचुनाव के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान 16 अगस्त को नामांकन करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर यूपी भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई थी, जिसमें सीएम योगी के साथ-साथ दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल हुए। इस बैठक में नाम पर फैसला लिया गया और दारा सिंह को घोसी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव प्रदेश नेतृत्व की तरफ से केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था।

यह भी पढ़ें- दारा सिंह चौहान के इस्तीफा से खाली हुई घोसी सीट पर उपचुनाव का ऐलान, इन छह विधानसभा सीटों पर भी होगी पांच सितंबर को वोटिंग

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दारा  सिंह चौहान ने योगी कैबिनेट और पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन किया था और घोसी सीट से चुनाव लड़ा था। चुनाव जीतने के ठीक एक साल बाद दारा सिंह चौहान ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। वैसे उन्हें टिकट मिलना पहले से ही तय माना जा रहा था, और सोमवार को उनके नाम का ऐलान कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- सपा ने घोषित किया घोसी उपचुनाव के प्रत्याशी का नाम