दारा सिंह चौहान के इस्तीफा से खाली हुई घोसी सीट पर उपचुनाव का ऐलान, इन छह विधानसभा सीटों पर भी होगी पांच सितंबर को वोटिंग

चुनाव आयोग

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी दल द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इस समय पूरे देश का सियासी पारा हाई है। आज यानी आठ अगस्त से इस अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस शुरू हुई है। इस बीच चुनाव आयोग ने यूपी समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही इन सभी सात विधानसभा सीटों पर आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।

जिन-जिन सीटों पर उपचुनाव होना है वहां का सियासी पारा गरमा गया है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, झारखंड, त्रिपुरा सहित देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर पांच सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती आठ सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें- सपा को झटका, विधायक दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, भाजपा के टिकट पर लड़ सकतें हैं लोकसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर उपचुनाव होना है। झारखंड की डुमरी सीट पर उपचुनाव जगरनाथ महतो की मौत के कारण हो रहा है। वहीं केरल की पुथुपल्ली सीट पर इलेक्शन ओमान चांडी के निधन के कारण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दारा सिंह चौहान को सपा में शामिल कर अखिलेश का ऐलान, सत्‍ता में आते ही जातीय जनगणना करा सभी को दिलाएंगे हक

वहीं उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर चुनाव चंदन कुमार दास की मौत और बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर भी विष्णु पद रे के निधन के कारण चुनाव हो रहा, जबकि यूपी की घोसी सीट पर दारा सिंह चौहान और त्रिपुरा की धनपुर सीट पर प्रतिमा भौमिक के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण चुनाव हो रहा है।