दारा सिंह चौहान को सपा में शामिल कर अखिलेश का ऐलान, सत्‍ता में आते ही जातीय जनगणना करा सभी को दिलाएंगे हक

दारा सिंह चौहान
दारा सिंह चौहान व अन्‍य के साथ अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भाजपा सरकार धीरे-धीरे सबकुछ निजी क्षेत्र में देकर आरक्षण खत्म कर देगी। बीजेपी साजिश और षडयंत्र करके संविधान विरोधी काम कर रही है और आरक्षण को कमजोर कर रही है। इस बात को दलित और पिछड़ा समझता है। प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनने पर हम तीन महीने में जातीय जनगणना कराकर सभी जातियों और वर्गों को उनका हक और सम्मान दिलाएंगे।

अखिलेश यादव रविवार को सपा मुख्यालय में योगी सरकार के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान और अपना दल विधायक आरके वर्मा को सपा में शामिल कराने के बाद पत्रकारों से बात करते रहे थे। उन्होंने कहा जनता भाजपा से नाराज और आक्रोशित है। भाजपा के नेता वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। जनता इनकी कुटाई कर रही है। भाजपा से समाजवाद, लोकतंत्र और सद्भाव को खतरा है, उन्होंने लोगों से अपील की कि सब साथ आएं और भाजपा की जमानत जब्त कराएं।

साथ ही अखिलेश ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा है कि चुनाव प्रभावित न हो इसके लिए भाजपा सरकार के कार्यकर्ता के तरह काम करने वाले अधिकारियों को हटाया जाए। उन्होंने आयोग से यह भी कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों से आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को रोके और जो लोग यहां आ गए हें उन्हें वापस भेंजे। ये लोग यहां ट्रेनिंग लेकर अफवाह फैलाने, पैसा बांटने, झूठ और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। इससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव प्रभावित हो रहा है।

बीजेपी कर रही समाज को तोड़ने की राजनीति

साथ ही सपा सुप्रीमो ने दावा किया कि सपा विकास की सकारात्मक राजनीति करती है। बीजेपी लगातार झूठ बोलने, नकारात्मक विभाजन और समाज को तोड़ने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में तमाम सर्वे दिखाए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में समाजवादी पार्टी के पक्ष में लहर है।

यह भी पढ़ें- अब दारा सिंह चौहान ने दिया योगी के मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा, सरकार पर लगाया, पिछड़े, दलित, किसान व बेरोजगारों की उपेक्षा का आरोप

यादव ने कहा कि महंगाई बहुत बढ़ गई है गरीब लोग कुछ भी नहीं खरीद सकते। इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री के दलित के घर खिचड़ी खाने को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के लिए सब करती है। वोट के लिए खिचड़ी खा रहे हैं। उन्हें पेड़-पौधों पशु पक्षियों और प्रकृति से कोई लगाव नहीं है। अब उन्हें गोरखपुर में ही ठहर जाना है। इस बात को दलित और पिछड़े सब समझते हैं। भाजपा ने उनका हक मारा है।

…लेकिन विकास कुछ लोगों का हुआ: दारा सिंह

इस दौरान सपा में शामिल होने के बाद योगी सरकार के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि इस सरकार ने सबका साथ लिया, लेकिन विकास कुछ लोगों का हुआ। प्रदेश का पिछड़ा समाज अब ठगने वाला नहीं है। दलित, वंचित समाज भी सपा के साथ है। किसान इस ठंड में अपनी घर की जगह खेत में सो रहे हैं अपनी फसल बचाने के लिए। पांच साल तक हमने इंतजार किया, हमें धोखा मिला भाजपा के वादे को पूरा होने का इंतजार किया। “85 हमारा है, 15 में भी बंटवारा है, यही नहीं 100 भी हमारा है“।