रामपुर में अखिलेश का भाजपा पर हमला, भैंस चोरी केस में जेल में आजम खान और किसानों पर जीप चढ़ाने वाला मंत्री का बेटा घूमेगा खुलेआम

भैंस चोरी केस
जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव साथ में अब्‍दुल्‍ला आजम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/रामपुर। यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को रामपुर के विलासपुर पहुंचे। जहां सपा मुखिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है। बीजेपी का छोटा नेता है तो छोटा झूठ बोलता है, बड़ा नेता है तो बड़ा झूठ बोलता है और सबसे बड़ा नेता है तो सबसे बड़ा झूठ बोलता है। सपा सुप्रीमों ने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है।

इस दौरान सपा नेता आजम खान का जिक्र करते हुए कहा कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए और जेल भेजा गया। भैस चोरी केस में आजम खान जेल में हैं और किसानों पर जीप चढ़ाने वाला खुला घूमेगा। उसे खुलेआम घूमने का मौका मिल रहा है। किसानों की जान चली गई, अगर कोई जिम्मेदार है तो वह है गृह राज्यमंत्री और उसका बेटा। सरकार ने कोर्ट में पैरवी ठीक नहीं की।”

यह भी पढ़ें- लखीमपुर किसान हत्‍याकांड में गृहराज्‍य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट से मिली जमानत

सपा प्रमुख ने कहा, ”ये पहला चुनाव है जब आजम खान साहब नहीं हैं। सोचिए कि उनपर कैसे मुकदमे लगे हैं। उनपर बकरी चोरी का, भैंस चोरी का, किताब चोरी का मुकदमा लगा है। उनके खिलाफ केस झूठे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि झूठे मुकदमे की उम्र लंबी नहीं होती है। सही है कि परेशानी में हैं, उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। अब्दुल्ला को भी उठानी पड़ी है। भाजपा उन्हें परेशान कर रही है। हमें कोर्ट पर भरोसा है। सभी झूठे मुकदमे हटाए जाएंगे।”

यह भी पढ़ें- आजम खान को सुप्रीम कोर्ट का झटका, जमानत के लिए दिया HC जाने का निर्देश

भाजपा पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा, ”ये लोग आजम खान के खिलाफ तो हैं ही, ये आजम खान की जो तरक्की, खुशहाली, शिक्षा की जो सोच है, ये लोग उसके भी खिलाफ हैं। बीजेपी के लोग जानते हैं कि जिस समय लोग पढ़े लिखे होंगे तो भाजपा के झांसे में नहीं फंसेंगे। हमें उम्मीद है कि इनकी सरकार जाते ही अन्याय खत्म होगा। ”साथ ही कहा कि पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है। पश्चिम के लोगों ने भाजपा की खाट खड़ी कर दी है। बाकी चरणों में भाजपा का पूरा सफाया हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- आखिरकार चुनाव आयोग ने लगाई इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के एग्जिट पोल रोक, दस फरवरी से लागू होगा आदेश, उल्लघंन पर जेल-जुर्माना