विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 12 प्रत्याशियों की 13वीं लिस्ट, तीन प्रत्याशी भी बदले

सांसद संजय सिंह
संजय सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी के विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को 12 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। ये आम आदमी पार्टी की 13वीं लिस्ट है। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने प्रत्याशियों को बधाई देने के साथ ही भारी जीत हासिल करने के की शुभकामनाएं भी दी।

संजय सिंह ने बताया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय नेतृत्व की ओर से 12 प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया है। संजय सिंह ने घोषित प्रत्याशियों से आप की नीतियों और केजरीवाल की यूपी की जनता को दी गई गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

शुक्रवार को जारी की गई आम आदमी पार्टी की लिस्ट में आजमगढ़ के अतरौलिया से रमेश कुमार पाण्डेय को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि आजमगढ़ के मेहनगर से गीतांजलि राघव, बलिया के बेलथरा रोड से दयानंद राम, बलिया के फेफना से लक्ष्मण सेंगर, भदोई के उरई से महेन्द्र कुमार चौधरी, देवरिया से हरिनारायण चौहान को टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें- #UPElection: 19 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर संजय सिंह ने कहा, AAP को मिल रहा जनता से भरपूर समर्थन

इसके अलावा जौनपुर के मछलीशहर से प्रेम चंद्र गौतम, जौनपुर के मड़ियांव से अच्छे लाल यादव, कुशीनगर क पडरौना से रविशंकर सिंह, सोनभद्र के डुडी से पुष्पा देवी, सोनभद्र के घोरावल से जय शंकर पाण्डेय, संतकबीरनगर के खलीलाबाद से सुबोध यादव को टिकट दिया गया है।

वहीं आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में तीन विधानसभाओं के प्रत्याशियों को बदलने के साथ ही नए प्रत्याशियों की घोषणा की है। घोषित नए प्रत्याशियों में आजमगढ़ से कृपाशंकर पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि देवरिया की बरहज विधानसभा से गिरेन्द्र प्रताप यादव को और महाराजगंज अमरनाथ पासवान को टिकट दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने तीनों प्रत्याशियों को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, आप भी देखें