बोले केजरीवाल, दिल्ली का मौसम हुआ साफ, अब Odd-Even की जरूरत नहीं

ऑड-ईवन
मीडिया को जानकारी देते सीएम केजरीवाल।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्लीवालों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि  मौसम साफ हो गया है। अब राजधानी को ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है। इससे पहले, केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण पराली जलने के कारण है और अब इसके लगभग खत्म होने पर वायु गुणवत्ता सुधर रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब मौसम साफ हो गया है। अब ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग कह रहे थे दिल्ली की हवा में केवल पांच फीसद ही फसलों का प्रदूषण है, तो क्या केवल पांच प्रतिशत प्रदूषण कम होने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्‍यूआइ) 500 से ज्यादा से 200 से कम हो गया? उन्होंने यह भी कहा कि प्रदूषण पर राजनीति नहीं, साफ नीयत से सबको मिलकर काम करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- प्रदूषण की मार झेल रही दिल्‍ली में Odd-Even योजना बढ़ा सकती है केजरीवाल सरकार

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के हलफनामे का भी जिक्र कर कहा कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि दिल्ली के प्रदूषण में पराली का योगदान पांच प्रतिशत ही है, हालांकि, दिल्ली में इस तरह को कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यह साफ हो सके कि प्रदूषण में किस चीज का कितना योगदान है।

यह भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण को लेकर खट्टर और कैप्टन सरकार पर भड़के केजरीवाल, कहा गैस चैंबर में बदल गई है दिल्ली

वहीं, दिल्ली में पीने के पानी की क्वालिटी खराब होने पर केजरीवाल ने कहा, ”किसी भी शहर की पानी की गुणवत्ता का आकलन 11 नमूनों के आधार पर नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान जी इस बात का खुलासा नहीं कर रहे हैं, कि नमूने कहां से लिए गए थे। मैं दिल्ली के प्रत्येक वार्ड से पांच नमूने लूंगा, इसकी जांच करवाऊंगा और जनता के बीच इसके आंकड़े दूंगा।”

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ऑड-इवन शुरू, केजरीवाल ने जनता व टैक्सी-ऑटो चालकों से कि सहयोग की अपील, साइकिल से ऑफिस पहुंचे डिप्टी CM