राजस्थान: नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में दस की मौत, 25 घायल

बीकानेर
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस व लोग।

आरयू वेब टीम। राजस्थान के बीकानेर में बस और ट्रक की सोमवार सुबह आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-11 पर श्री डूंगरगढ़ के पास ट्रक और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने के बाद दोनों ही वाहनों में आग लगने से हुआ। इस दर्दनाक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आसपास के ट्यूबवेल से पाइप लगाकर दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरु किया। घटनास्थल पर मौजूद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सुबह साढ़े सात बजे बीकानेर जयपुर राजमार्ग पर जोधासर और सेरूणा गांव के बीच यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से भरी एक बस सामने से आ रहे ट्रक में टकरा गई। उन्होंने कहा कि हादसे में अब तक दस लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों को बीकानेर और आसपास के अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस बीकानेर से जयपुर जा रही थी और टक्कर के बाद उसमें आग लग गई।

यह भी पढ़ें- मऊ में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्‍लॉस्‍ट से ढहा मकान, 14 की मौत, दर्जनों घायल

दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पलटकर सड़क पर गिर गया, जबकि यात्रियों से भरी बस के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वाहनों को हटाने के लिए बुलडोजर की मद्द ली गई।

वहीं हादसे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ये बेहद दर्दनाक हादसा है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें- बिहार में बड़ा हादसा, पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े बच्चों पर गिरी बिजली, सात मासूमों समेत आठ की मौत, नौ झुलसे

बता दें कि लखासर इलाके में ही रविवार को एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे सात लोगों को कुचल दिया था। ये सभी बस का इंतजार कर रहे थे। इस हादसे में एक बुजुर्ग, उसकी बेटी और दो नातियों की मौत हो गई। हादसे में कार चालक समेत तीन अन्य लोग भी घायल हुए। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार सामने से बाइक सवार आने के बाद अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद डाला। बीकानेर में ही पिछले सप्ताह एक और दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में रोडवेज बस गिरने से 14 की मौत, 18 घायल, मुआवजे का ऐलान