आरयू वेब टीम।
गुरुवार की सुबह टिहरी जिले के चंबा में सूर्यधार के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस के 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 यात्री घायल बाताए जा रहे हैं। घायलों में छह की हालत बेहद गंभीर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज की बस सवारियां लेकर भटवाड़ी से हरिद्वार जा रही थी। सुबह करीब आठ बजे बस चंबा-धरासू मोटर मार्ग पर सूर्यधार के पास हादसे का शिकार हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07पीए 1929 का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में खाई में गिरी बस, 47 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसे की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 14 शव को खाई से बाहर निकाला है। वहीं 18 घायलों को टिहरी के मसीहा अस्पताल ले जाया गया है। जिनमें से छह गंभीर घायलों को देहरादून पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गयी।
घटनास्थल पर पुलिस के साथ ही टिहरी अग्निशमन विभाग और चंबा की आपदा टीम रेस्क्यू राहत बचाव कार्य में जुटी है। हादसे की जानकारी पर डीएम और एसडीएम भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस बीच राज्य सरकार ने घायलों को एम्स में भर्ती कराने के लिए हेलिकॉप्टर्स की व्यवस्था करने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: खाई में बस गिरने से सात की मौत, दर्जनभर घायल
मृतकों के परिजनों को दो लाख व घायलों को मिलेगा 50 हजार का मुआवजा
साथ ही सरकार ने इस बस हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।
उत्तराखंड सीएम ने घटना पर जताया दुख
हादसे के बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि ‘चंबा-उत्तरकाशी मार्ग पर रोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना मिली है। हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों को तत्काल उपचार के निर्देश दिए हैं। गंभीर रूप से घायलों को हेलीकॉप्टर से एम्स लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक मदद तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है। राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत, 19 घायल