हिमाचल प्रदेश: खाई में बस गिरने से सात की मौत, दर्जनभर घायल

खाई में बस
घटनास्‍थल पर जमा लोग।

आरयू वेब टीम। 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस में 20 से 25 लोगों के सवार होने की बात सामने आ रही है। यह बस मानवा से सोलन जा रही थी।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत, 19 घायल

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब नौ बजे राजगढ़ से करीब 25 किलोमीटर दूर यह बस हादसा हुआ। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने कार्रवाई में जुटने के साथ ही राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया। पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला।

मामले की पुष्टि डीसी सिरमौर ललित जैन ने की है। वहीं हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

यह भी पढ़ें- ओवरब्रिज से गिरी ट्रैक्‍टर ट्राली, चार की मौत, 51 घायल, देवा शरीफ से लौटते समय हुआ हादसा

वहीं सिरमौर के नेईनेटी में हुए इस बस हादसे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों व घायलों को सहायता राशी प्रदान करने की घोषणा की है। सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि प्रशासन मौके पर मौजूद है। साथ ही प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। ‘मृतकों के प्रति शोक और परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।’

यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी बस सतलुज के किनारे खाई में गिरी, 28 शव बरामद