हिमाचल प्रदेश: सोलन में बड़ा हादसा, बहुमंजिला इमारत गिरने से तीन की मौत, सेना के जवान समेत दर्जनों लोग दबे

हिमाचल प्रदेश
हादसे के बाद मौके बाद मौके पर मौजूद लोग।

आरयू वेब टीम। हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन मंजिला होटल जमींदोज हो गया। इस भवन में करीब 50 लोग थे। यहां भोजन करने के लिए रुके सेना के 30 जवान भी दब गए। हादसे में सेना के जवानों सहित 15 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं मौंके पर पहुंची राहत बचाव टीम ने अब तक सेना के 30 में से 17 जवानों को घायल अवस्‍था में निकाल कर इलाज के लिए अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, आपदा प्रबंधन के डीसी राणा ने कहा कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में रोडवेज बस गिरने से 14 की मौत, 18 घायल, मुआवजे का ऐलान

हादसे में 13 जवान मलबे में दबे हुए हैं, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। आठ लोगों को भी रेस्‍क्‍यू किया गया है। भवन मालिक साहिल कुमार का परिवार भी यहीं रहता था, गनीमत रही कि हादसे के वक्‍त बच्‍चे बाहर खेल रहे थे, लेकिन साहिल कुमार की पत्‍नी अंदर दब गई थी, जिसे गंभीर हालत में बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय होटल में सेना के जवान भोजन करने के लिए रुके थे। इस दौरान अचानक भवन गिर गया। सेना के जवानों सहित होटलकर्मी व कुछ और लोगों के भी अंदर फंसे है। बताया तो यह भी जा रहा है तीन मंजिला भवन की धरातल पर ढाबा था व ऊपरी मंजिलों में होम स्‍टे चल रहा था। यह भवन सड़क के साथ बिल्‍कुल सटा हुआ था व दूसरी तरफ ढलान थी। स्‍टेशन कमांडर कसौली छावनी का कहना है ये जवान डगशाई छावनी के हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में भीषण हादसा, खाई में बस गिरने से 32 यात्रियों की मौत, दर्जनों घायल

पंचकूला से एनडीआरएफ की टीम घटनास्‍थल के लिए रवाना हो गई है। सोलन के एसडीएम रोहित राठौर सहित अन्‍य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हांलाकि इमारत के गिरने के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्‍होंने लिखा है राहत कार्य में एनडीआरएफ की टीम सहित स्‍थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है। लोगों को सुरक्षित बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पुणे में दर्दनाक हादसा, बारिश से गिरी दीवार, चार बच्‍चों समेत 15 की मौत