दर्दनाक: फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक होने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 11 की मौत, कई भर्ती

गैस लीक
राहत बचाव करतीं एनडीआरएफ की टीमें।

आरयू वेब टीम। पंजाब के लुधियाना ग्यासपुरा कारखाने में रविवार सुबह गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। एक मिल्क फैक्ट्री से गैस लीक हुई, जिसके कारण एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 11 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही कई लोग बेहोश हो गए, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अस्पताल में भर्ती कराए गए कुछ लोगों की हालत काफी खराब है।

इस संबंध में पंजाब पुलिस ने कहा कि ग्यासपुरा फैक्ट्री में गैस रिसाव के कारण 11 की मौत हुई है और आठ से नौ लोग अब भी बेहोश हैं। कई अन्य लोगों की स्थिति गंभीर है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही एनडीआरएफ की टीमें फैक्ट्री में मौजूद है। डॉक्टरों की एक टीम और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई है। किसी को भी घटनास्थल पर नहीं जाने दिया गया।

पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि “एक परिवार के पांच सदस्यों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। हम संबंधित थाने में मामला दर्ज कर रहे हैं। एनडीआरएफ द्वारा गैस की सैंपलिंग की जाएगी, वे पुष्टि करेंगे कि यह किस तरह की गैस थी। मृतक के ब्लड सैंपलिंग भी की जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि गैस से उनके फेफड़ों पर नहीं, बल्कि दिमाग पर असर हुआ है।”

यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर से रिसाव से लगी घर में आग, चार बच्चों समेत परिवार के छह सदस्यों की जलकर दर्दनाक मौत

लुधियाना की उपायुक्त सुरभि मलिक बोलीं, ”अभी तक 11 मौतों की पुष्टि हुई है। संभावना है कि कुछ गैस का दूषितकरण हुआ है। यह काफी संभावना है कि मैनहोल में मीथेन के साथ कुछ रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है। जांच की जा रही है।”

वहीं मृतकों में एक ही परिवार के जिन पांच लोग की जान गई है। उसमें आरती क्लीनिक के डॉ. अभिलाष कुमार यादव के साथ ही उनकी पत्नी वर्मा देवी, 13 वर्षीय पुत्र अभियान नारायण, आठ वर्षीय पुत्र आर्यन यादव व 20 वर्षीय पुत्री कल्पना की मौत हो गई। इनके शव जिला सरकारी अस्पताल में रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें- कृष्‍णानगर के होटल इंपीरियो ग्रैंड में गैस पाइपलाइन रिपेयरिंग के दौरान धमाका, दस घायल, भर्ती, लापरवाही बनीं घटना की वजह