भारी बारिश और भूस्खलन से केरल में 20 लोगों की मौत, बंद की गई कोच्चि हवाई अड्डे पर विमानों की लैंडिंग

केरल में माॅनसून
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

केरल के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश और भूस्खलन की घटना में करीब 20 लोगों की मौत हो गई। आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार, इडुक्की में भूस्खलन में 10 लोगों,  मलप्पुरम में पांच, कन्नूर में दो और वायनाड जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

वहीं वायनाड, पलक्कड ओर कोझिकोड जिलों में एक-एक व्यक्ति लापता हैं। इतना ही नहीं इडुक्की के अडीमाली शहर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने मलबे से दो लोगों को जिंदा बाहर निकाला। इदामालयर बांध से सुबह करीब 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे जल स्तर 169.95 मीटर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में भारी बारिश, खतरे के निशान के निकट पहुंचा यमुना का जलस्तर

ऐसे हालातों को देखते हुए प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कोझिकोड और वायनाड जिलों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक दल कोझिकोड पहुंच गया है। केंद्र से उत्तर केरल के लिए दो टीमें भेजने के लिए कहा गया है।

पेरियार नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण इसके अधिक पानी को छोड़ने के लिए इदमलयार बांध के चार फाटकों को आज सुबह खोल दिए गए हैं। एर्नाकुलम जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पानी छोड़े जाने के कारण इन क्षेत्रों में परेशानी की आशंका को देखते हुये चोरिनक्कारा और कोमबनाद गांवों में राहत शिविर खोले गये हैं। साथ ही केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पेरियार नदी के तट पर रहने वाले लोग को घबराने की जरूरत नहीं है।

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का उतरना बंद

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने पेरियार नदी में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए हवाईअड्डा क्षेत्र के जलमग्न होने की आशंका के तहत यहां विमानों का उतरना रोक दिया है. सीआईएएल नदी के निकट स्थित है। सीआईएएल के प्रवक्ता ने कहा ऐहतियाती कदम उठाते हुए हम दोपहर एक बजकर 10 मिनट के बाद विमानों का यहां उतरना बंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में आफत बनी बारिश ने खोली सरकारी विभागों की पोल, तस्‍वीरों में देखें असर