प्रयागराज में नहाते समय तीन बच्चों समेत RAF जवान की गंगा में डूबने से मौत

डूबकर मौत
मौके पर मौजूद रेस्‍क्‍यू टीम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। प्रयागराज जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां फाफामऊ गंगा घाट पर स्नान करते समय आरएएफ जवान और उनके बेटे-बेटी समेत चार लोग गंगा में डूबकर मौत हो गई है। घाट पर चार लोगों के गंगा में समा जाने के बाद हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पर पुलिस के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स, गोताखोर मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने फौजी समेत चारों शवों को बाहर निकाला। वहीं इस घटना की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सिपाही उमेश यादव मूल रूप से बिहार के लखीसराय के रहने वाले थे और रैपिड ऐक्शन फोर्स (आरएएफ) 101 बटालियन में तैनात थे। उमेश यादव शांतिपुरम फाफामऊ में अपने परिवार के साथ मकान बनाकर रहते थे। बुधवार को उमेश यादव अपने 11 साल के बेटे विवेक राज, आठ साल की बेटी दीपशिखा और पड़ोस के दस वर्षीय अभिनव सिंह के साथ गंगा घाट पर नहाने गए थे।

गंगा में नहाने के दौरान बच्चों ने नदीं के बीच उभरे टीले तक जाने की इच्छा जताई। टील की तरफ जाते वक्त अचानक से सभी गहरे पानी में डूबने लगे। हालांकि, उमेश ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ पल में ही तीन बच्चों समेत वह स्वयं भी डूब गए।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में नाव डूबने से दो बच्चों समेत तीन की मौत, युवती की हालत गंभीर

पुलिस के अनुसार खेलते समय बच्चे गहरे पानी में फिसल गए और नीचे गिरने लगे और यह देख उमेश उन्हें बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन वह पानी के तेज बहाव को संभाल नहीं पाया और बह गया। पुलिस ने कहा कि चारों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: यूपी में ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी के पुल से गिरी, महिला व मासूमों समेत 11 की मौत, दर्जनों की हालत गंभीर