प्रयागराज में मतदान केंद्र के पास ब्लास्ट में युवक की मौत, चचेरा भाई घायल

मस्जिद में विस्फोट
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/प्रयागराज। यूपी विधानसभा के पांचवें चरण के मतदान के बीच प्रयागराज के शहर दक्षिणी के मतदान केंद्र के पास हुए विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया। ब्लास्ट मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय गौसनगर करेली के पास झोले में बम फटने से हुआ। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। मौके पर पुलिस पहुंची जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार गौसिया स्कूल के पास एक युवक साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान उसके झोले में रखा बम तेज आवाज के साथ फट गया। इससे युवक के चिथड़े उड़ गए। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मतदान केंद्र है, जहां पर बड़ी संख्या में लोग वोट देने के लिए जुटे थे। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

यह भी पढ़ें- #UPElection: चौथे चरण के मतदान में EVM में मिली फेवीक्विक, तो कही भाजपा के पक्ष में जबरदस्‍ती मतदान कराने का आरोप

इस संबंध में एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि मरने वाले की पहचान अर्जुन कोल पुत्र बाबूलाल कोल  ग्राम रामगढ़, थाना कोरांव (21) के रूप में हुई है। जिसका शव मोर्चरी भेजवा दिया गया। वहीं साइकिल सवार दूसरे लड़के संजय कोल पुत्र बालेश्वर कोल, ग्राम रामगढ़, थाना कोरांव घायल है। गहन पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अभी तक की पूछताछ के आधार पर इस घटना का संबंध किसी भी बूथ या मतदान केंद्र से होना नहीं पाया गया है। पुलिस का कहना है कि यह दोनों विस्फोटक लेकर कहां जा रहे थे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। घायल युवक से पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- #UPElection: कुंडा में मतदान के दौरान सपा प्रत्‍याशी गुलशन यादव पर जानलेवा हमला, तोड़े गए वाहन, चलाईंं गोलियां