#UPElection: चौथे चरण के मतदान में EVM में मिली फेवीक्विक, तो कही भाजपा के पक्ष में जबरदस्‍ती मतदान कराने का आरोप

छठें चरण मतदान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव का आज चौथे चरण का मतदान संपन्‍न हो गया। चौथे चरण में राजधानी लखनऊ समेत सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग की गयी। शाम पांच बजे तक नौ जिलों में कुल 57.45 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। खीरी में सबसे ज्यादा 62.42 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं उन्नाव में सबसे कम 54.05 फीसदी शाम पांच बजे तक वोट डाले गए थे। इसके अलावा लखनऊ में भी मतदान का प्रतिशत कम ही रहा। यहां 55.08 प्रतिशत वोटिंग शाम पांच बजे तक हुई थी। वहीं लखीमपुर में ईवीएम के बटन पर फेवीक्विक डालने का आरोप है, जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ, हालांकि बाद में मशीन को बदल दिया गया।

लखीमपुर खीरी की सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में ईवीएम में शरारती तत्वों ने फेवीक्विक डाल दी। सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा का कहना है कि सपा के बटन को चिपकाया गया है, जिसको लेकर हंगामा हुआ और मतदान बाधित रहा। बाद में शिकायत मिलने पर ईवीएम बदलवाकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि शिकायत मिली थी। ईवीएम को बदलवाकर मतदान दोबारा शुरू करा दिया गया है। लखीमपुर खीरी में 11 बजे के बाद पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसरने लगा।

उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 191 पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराया जा रहा है। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले। हरदोई जिले की 157 गोपामऊ विधानसभा के बूथ संख्या 321 पर भाजपा के कुछ लोग बाहर बैठे हैं और मतदाताओं को कमल का वोट दबाने को कह रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान ले सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।

लखनऊ में हुआ मतदान का बहिष्‍कार

लखनऊ के सढियामऊ बूथ संख्या 289 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। 11:45 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। मतदाताओं का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से सढ़िया मऊ रेलवे क्रॉसिंग बंद है जिससे महोली या जिला मुख्यालय जाने के लिए ग्रामीणों को आठ किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। जब तक क्रॉसिंग नहीं खुलती है मतदान का बहिष्कार करेंगे। पीठासीन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि यहां एक बूथ है, जिसमें 916 मतदाता हैं अभी तक एक भी मतदान नहीं हुआ है

मतदान कर्मी भाजपा के लिए वोट करने का बना रहे दबाव

पीलीभीत जिले की बीसलपुर विधानसभा-130 के बूथ संख्या 115 पर बीएलओ अनुपस्थित हैं। बूथ संख्या 283, 284 और 232 पर मतदान कर्मी मतदाताओं को भाजपा के लिए वोट करने के लिए दबाव बना रहे हैं। गंभीर विषय है, चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले। वहीं, सीतापुर की 149 बिस्वां विधानसभा सीट के बूथ संख्या 402 पर प्रशासन भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने में मदद कर रहा है। चुनाव आयोग कृपाया संज्ञान ले और सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।

बांदा के नरैनी में किसी भी बटन दबाने पर भाजपा की निकल रही पर्ची

वहीं समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि बांदा जिले की नरैनी 234 विधानसभा के बूथ नंबर 271 पर वोट डालने पर भाजपा की ही पर्ची निकल रही है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करें। इसके अलावा बांदा में नरैनी विधानसभा 234 के बूथ संख्या 73 पर बुजुर्ग मतदाताओं को जबरदस्ती भाजपा के निशान पर बटन दबाने के लिए कहा जा रहा है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- यूपी में पहले चरण में हुआ 60 प्रतिशत से अधिक मतदान, कैराना में सबसे ज्‍यादा वोटिंग, 58 सीटों पर 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद