राकेश टिकैत ने कहा, BJP सरकार को जनता ने चार चरणों में ही दिया निपटा

राकेश टिकैत

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। अब पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होना है। मतदान से चार दिन पहले किसान नेता राकेश टिकैत प्रयागराज पहुंचे। जहां भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का केस जनता ने चार ही चरण में निपटा दिया है। इसके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को जमानत मिलने पर भी सवाल खड़े करते हुए गुंडागर्दी बताया है। टिकैत ने यह भी कहा कि जनता अब इस सरकार को वोट नहीं दे रही है। साथ ही किसान नेता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जीतेंगे तो बेईमानी से ही जीतेंगे।

किसान नेता ने प्रयागराज में प्रेसवार्ता कर सरकार की कमियों को गिनाया। यह भी कहा कि वर्तमान सरकार का केस जनता ने निपटा दिया है। अब बचे हुए तीन चरणों में सरकार की विदाई तय हो जाएगी। किसान नेता ने कहा कि वो किसी राजनैतिक दल का समर्थन और विरोध नहीं करते हैं, लेकिन उनके निशाने पर सिर्फ योगी और मोदी सरकार थी।

सरकारों को किसान विरोधी बताते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार का नाम लिए बिना उन्हें निशाना साधते हुए कहा कि किसान और नौजवान इस सरकार से परेशान हो चुके हैं। टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को जमानत मिलने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि देश के बहुत से संस्थान इस वक्त बंधन में हैं।

यह भी पढ़ें- बोले राकेश टिकैत, जिस किसान को अपनी फसल आधे दामों में बेचनी हो वो करेगा BJP को वोट

उन्होंने कहा कि किसानों के हत्यारे को जमानत मिल गयी। पुलिस पर मामले की लिखापढ़ी व जांच में भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इसके साथ ही इस जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने की बात कही। यही नहीं किसान नेता ने सरकार पर चुनाव में बेईमानी करने की भी आशंका जतायी है।

यह भी पढ़ें- योगी के बयान पर टिकैत का जवाब, बिजली के रेट से बढ़ती है गर्मी, कम कर दो हो जाएगी सर्दी