बोले राकेश टिकैत, “जिस किसान को अपनी फसल आधे दामों में बेचनी हो वो करेगा BJP को वोट”

राकेश टिकैत

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/बिजनौर। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच एक बार फिर से किसान नेता राकेश टिकैत चुनावी माहौल को बदलने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के बीच डोर टू डोर जाकर प्रचार करने में जुट गए हैं। बिजनौर जिले के कई गांव में बुधवार को राकेश टिकैत ने पहुंचकर किसानों से भाजपा के विपक्ष में प्रत्याशी को वोट करके जिताने की अपील की।

वहीं टिकैत ने यूपी सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्हें विपक्ष का सबसे मजबूत नेता बताया है। इस बयान के बाद से राकेश टिकैत चुनाव के माहौल को बदलने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डोर टू डोर कैंपेनिंग करने में जुट गए हैं। मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं। किसान अपनी मर्जी से किसी भी पार्टी को वोट दे सकता है। उन्होंने कहा की जिस किसान को अपनी फसल आधे दामों में बेचनी हो वह भाजपा को वोट करेगा।

यह भी पढ़ें- BKU ने विधानसभा चुनाव में किया इस राजनीतिक दल को समर्थन देने का ऐलान, राकेश टिकैत ने की मंच नहीं शेयर करने की बात

इस अवसर पर देवदत्त शर्मा, बाबू राम तोमर, मुकेश कुमार, सन्नी चौधरी, अजय वलियान, नरदेव सिंह,दिनेश कुमार आदि रहे। उसके बाद राकेश टिकैत ने ग्राम ढाकी साधो में अनिल चौधरी की माता अमन दैवी के निधन पर उनके घर जा कर शोक भी जताया।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कल बिजनौर दौरे पर पहुंच रहे हैं। सीएम योगी अपने आठ विधानसभाओं के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए कल अपने कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों के बीच में वह एक बैठक में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- PM मोदी की सुरक्षा में चूक वाले घटनाक्रम पर किसान नेता राकेश टिकैत ने उठाएं सवाल, बताया, सहानुभूति बटोरने का सस्ता स्टंट