योगी के बयान पर टिकैत का जवाब, बिजली के रेट से बढ़ती है गर्मी, कम कर दो हो जाएगी सर्दी

फिर किसान आंदोलन

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/शामली। यूपी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच किसान नेता राकेश टिकैत लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। इसी क्रम में शनिवार को यूपी के शामली में पहुंचे राकेश टिकैत ने योगी के ‘गर्मी शांत कर देंगे’ वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि गर्मी बिजली के रेट से बढ़ती है, रेट कम कर दो, अपने आप सर्दी हो जाएगी। वहीं योगी द्वारा चुनावी जनसभाओं में मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए सचिन और गौरव का नाम लेने पर टिकैत ने कहा कि सरकार को उनके परिवार की भी सुध लेनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

आज भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता टिकैत शामली पहुंचे। उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बताएं कि उन्हें किसानों की वोट चाहिए या नहीं? मीडिया को बात करते हुए कहा कि किसान आंदोलन पर हुए समझौते के बारे में कृषि मंत्री का बयान काफी देरी से आया है। इससे पहले सरकार पूरी तरह से चुप रही है।

टिकैत ने कहा कि योगी जी गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं, लेकिन गर्मी तो बिजली के रेट से बढ़ती है। सरकार रेट कम कर दे, तो अपने आप कैराना और मुजफ्फरनगर में सर्दी हो जाएगी। टिकैत ने कहा कि अभी तक किसान आंदोलन के दौरान हुए समझौतों पर सरकार खरी नहीं उतरी है।

राकेश टिकैत ने कहा कि योगी मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए सचिन और गौरव का नाम अपने चुनावी भाषणों में लेते हैं, लेकिन क्या उन्होंने सचिन और गौरव के परिवार की सुध ली है? सरकार को उनके परिवार के लोगों को एमएलए बनाना चाहिए था, अभी भी वक्त है, एमएलसी का चुनाव आने वाला है। टिकैत ने कहा कि सरकार उनका नाम लेकर सत्ता में आई है, लेकिन फिलहाल उनका परिवार बिखर चुका है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी की सुरक्षा में चूक वाले घटनाक्रम पर किसान नेता राकेश टिकैत ने उठाएं सवाल, बताया, सहानुभूति बटोरने का सस्ता स्टंट

किसान नेता ने कहा कि यूपी सरकार हरियाणा से बराबरी करने की कोशिश करती है, लेकिन उन्हें हरियाणा में बिजली के रेट नहीं दिखते। वहां पर 15 रुपए हार्सपावर है, जबकि यूपी में 175 रुपए हार्सपावर नलकूप की बिजली का रेट हैं, तो ये अंतर क्यों है? क्या हरियाणा के सीएम खट्टर योगी से मजबूत हैं?

उन्होंने कहा कि सिर्फ जुबान से बात नहीं बनेगी, कर्म भी करना पड़ेगा। टिकैत ने कहा कि हम किसी भी पार्टी के साथ नहीं है, लेकिन हमने गांव के लोगों को बोला है कि जब नेता उनसे वोट मांगने के लिए आएं, तो वें उनसे सवाल जरूर पूछें। उन्होंने कहा कि सरकार को महंगाई पर बात करनी चाहिए। युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है, इस पर बात करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा की यूपी-उत्तराखंड की जनता से अपील, भाजपा को दे चुनाव में सजा