पहलवानों को मिला खाप पंचायतों का समर्थन, सपोर्ट में जंतर-मंतर पहुंचे राकेश टिकैत ने पूछा, अभी तक क्यों नहीं गिरफ्तार हुए ब्रजभूषण

पहलवानो का प्रदर्शन
पहलवानो के साथ राकेश टिकैत।

आरयू वेब टीम। काफी समय से न्याय की उम्मीद लिए धरने पर बैठे दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवानों को आज देशभर की खाप पंचायतों के प्रतिनिधि और प्रधान का भी समर्थन हासिल हो गया है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत भी जंतर-मंतर पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारा पहलवानों को पूरा समर्थन है। हम आज पहलवानों से मिलकर आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे। वहीं टिकैत के निशाने पर मोदी सरकार भी रही। टिकैत ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर बोली कांग्रेस, प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिए, क्या यही है बेहतर माहौल

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पहलवानों के साथ हैं। आखिर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं हो रही है? क्या इसपर अब हम राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए। टिकैत ने सवाल किया कि ब्रजभूषण शरण सिंह अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए? राकेश टिकैत ने आगे कहा कि इन सबका भूत उतारना पड़ेगा। इसे उतारने के लिए कभी-कभी मिर्ची का उपयोग करना पड़ता है। नहीं तो कभी कुछ और भी करना पड़ता है। इस दौरान राकेश टिकैत ने पहलनवानों को इंसाफ दिलाने की बात कही।

यह भी पढ़ें- महिला पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका ने मोदी सरकार पर लगाया बृजभूषण के सामने नतमस्तक होने का आरोप

टिकैत ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश का मान-सम्मान बढ़या है। ब्रजभूषण सिंह पर हमलावर राकेश टिकैत ने कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है तो गिरफ्तार करें और अगर कर लिया है तो आगे की कार्रवाई करें। राकेश टिकैत ने आगे कहा कि वह इस मुद्दे पर पहलवानों के साथ हैं। आंदोलन के रोडमैप को लेकर बैठक जारी है। हम लोग चर्चा कर इसके आगे की रणनीति पर काम करेंगे।

रह भी पढ़ें- पहलवानों का आरोप बृजभूषण के पक्ष में काम कर रही पुलिस, जब तक कार्रवाई नहीं होती जारी रहेगा धरना