पहलवानों का आरोप ‘बृजभूषण के पक्ष में काम कर रही पुलिस’, जब तक कार्रवाई नहीं होती जारी रहेगा धरना

पहलवानों का धरना
मीडिया से बात करतीं विनेश फोगाट।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई भी हुई। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान दोनों ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करते हुए साफ तौर पर कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती है हमार धरना जारी रहेगा। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की ओर से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक जो किया है हम उसके शुक्रगुजार हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज हमारी सुनवाई थी, सुप्रीम कोर्ट ने जो भी आदेश दिया है हम उसका पालन करेंगे।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हमआगे दिल्ली हाई कोर्ट सहित बाकी के रास्ते हैं जहां जा सकते हैं। साथ ही विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण के पक्ष में काम कर रही है। साथ ही कहा कि हम अपराधी नहीं है हम अपने हक की लड़ाई के लिए यहां बैठे हैं। उन्होंने दावा किया कि यहां हमारे समर्थन में आने वाले कई लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें- महिला पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका ने मोदी सरकार पर लगाया बृजभूषण के सामने नतमस्तक होने का आरोप

इसके साथ ही पहलवानों ने उन्हें जल्द रिहा करने की मांग की और अगर उन लोगों को कुछ होता है तो उसकी ज़िम्मेदारी दिल्ली पुलिस की होगी। इस दौरान पहलवानों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती है हमार धरना जारी रहेगा। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का आदेश झटका नहीं है, शीर्ष अदालत ने इस मामले में वह किया जो वह कर सकती थी।

यह भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट समेत भारत का दुनिया में नाम रोशन करने वाले पहलवानों का धरना जारी, SC में दाखिल की याचिका