बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट समेत भारत का दुनिया में नाम रोशन करने वाले पहलवानों का धरना जारी, SC में दाखिल की याचिका

दुनिया में नाम रोशन

आरयू वेब टीम। भारत का दुनियाभर में नाम रोशन करने वाले देश के दिग्गज पहलवान एकबार फिर दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। रविवार को शुरू हुआ धरना दूसरे दिन भी जारी है। सात महिला पहलवानों ने कल डब्ल्यूएफआइ अध्यक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से सोमवार को एक बयान जारी कर कहा गया है कि डब्ल्यूएफआइ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के बीच दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच कमेटी से रिपोर्ट मांगी है।

वहीं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठी महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। मंगलवार को उनके वकील चीफ जस्टिस के सामने जल्द सुनवाई की मांग रखेंगे। विनेश फोगट समेत कुल सात खिलाड़ियों ने याचिका दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि वे 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में काफी देर तक एफआइआर दर्ज करवाने के लिए बैठे थे, लेकिन पुलिस ने एफआइआर नहीं लिखी।

जबकि रविवार को देर रात फाइलिंग होने के चलते अभी तक याचिका को औपचारिक नंबर (डायरी नंबर) नहीं मिला है। डायरी नंबर के अलावा मेंशनिंग लिस्ट में जगह मिलने के बाद ही सुनवाई का अनुरोध किया जा सकता है। फिलहाल वकील ने याचिका या याचिककर्ताओं के नाम पर ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की है।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में पहलवानों के वकील चीफ जस्टिस के सामने जल्द सुनवाई की मांग करेंगे। विनेश फोगट समेत सात खिलाड़ियों की दाखिल इस याचिका में कहा गया है कि 21 अप्रैल को वे कनॉट प्लेस थाने में काफी देर तक एफआइआर दर्ज करवाने के लिए बैठे थे, लेकिन पुलिस ने एफआइआर नहीं लिखी।

यह भी पढ़ें- IOA को यौन शोषण की लिखित शिकायत के बाद पहलवानों ने कहा, हम देश के लिए खेलते न कि किसी जाति के लिए

बता दें कि जानी-मानी महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 18 जनवरी को जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। देश के अन्य पहलवानों ने भी फेडरेशन पर मनमानी करने की बात कही थी। भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ विनेश फोगाट के साथ-साथ बजरंग पुनिया, संगीता फोगाट, सोनम मलिक और अंशू मलिक जैसे पहलवानों भी उनके साथ धरने पर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें- महिला पहलवान विनेश फोगाट का कुश्ती संघ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप, वे करते हैं लड़कियों का यौन शोषण, हम सबूत देने को तैयार